थाना इंदवार के अंतर्गत आए दिन चोरों के हौसले बुलंद पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ
थाना इंदवार जिला उमरिया मध्य प्रदेश

थाना इंदवार के अंतर्गत आए दिन चोरों के हौसले बुलंद पुलिस प्रशासन कार्यवाही करने में असमर्थ
(पढिए जिला उमारिया ब्यूरो चीफ दीपक विश्वकर्मा की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला उमारिया के अंतर्गत थाना इंदवार क्षेत्र में आए दिन बढ़ रही है चोरियां कैसे मिलेगा चोर हम आपको बता दें उमरिया जिले के मानपुर तहसील इंदवार थाना चौकी अमरपुर अंतर्गत ग्राम पलझा राजेश बर्मन के घर में कैसे हुई घटना और आपको बताते हैं
राजेश बर्मन ग्राम पलझा निवासी के घर में देर रात जब कोई नहीं था तो चोरों ने चोरी करने में कामयाब हो जाते हैं
फिर एक परिवार की हस्ती खेलती जिंदगी में कैसे तूफान आता है और कैसे परेशानियों का सामना करते हुए कुछ कीमती चीजों को एकत्रित करते हैं फिर वह अचानक चोरी हो जाती है तो बहुत ही दुखद भारी घटना घट जाती है और यह घटना देर रात 03/07/2024 हो जाती है फिर जैसे ही इनको जानकारी मिलती है तुरंत पुलिस को सूचना दी जाती है
इसके तुरंत बाद ही अमरपुर चौकी से प्रभारी विजय कुमार सेन व गौरव तिवारी जी के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौके में फिर आगे की कार्यवाही की जाती है
आगे की जानकारी के लिए बनी रहिए
राजधानी एक्सप्रेस से जिला ब्यूरो दीपक कुमार विश्वकर्मा की खास