जिला कलेक्टर का आदेश जारी बारिश के मौसम में अलर्ट रहे राजस्व विभाग अधिकारी
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर का आदेश जारी बारिश के मौसम में अलर्ट रहे राजस्व विभाग अधिकारी
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 03 जुलाई 2024/कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि चालू वर्षा काल में अच्छे मानसून और बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
बारिश के मौसम में सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में अलर्ट रहें।
नदी-नालों में उफान आने पर पानी भरने वाले और निचले स्थानों को चिन्हित कर व्यवस्थाएं कर लें।

बरसात के मौसम में बिजली गिरने की घटनायें भी हो रही है।
बिजली गिरने से हुई जन-पशु हानि के लिए तत्काल राहत प्रकरण बनाएं और आर्थिक सहायता प्रदान करें।
सड़कों और नदी-नाले के रपटों पर पानी आने पर आवागमन तत्काल प्रतिबंध कराये और बांध के जल स्तर पर नजर रखें।
कलेक्टर ने कहा कि कोटर को छोड़कर सभी तहसील मुख्यालय में वर्षा मापी यंत्र लगे हैं।

तहसीलदार सुनिश्चित करें कि दैनिक वर्षा की माप की जाकर प्रातः 8 बजे तक जानकारी एस एलआर को दी जाए।
कलेक्टर ने बताया कि राज्य स्तर पर डिजास्टर वार्निंग एंड रिस्पांस सिस्टम तैयार हो रहा है।
इसके माध्यम से जिले के विभिन्न स्थानों पर प्राकृतिक आपदा संबंधी पूर्व सूचना मिल सकेगी।




