*पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्यवाही नही होने पर कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

जल संरचनाओं के लंबित कार्यों को पूर्ण करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्यवाही नही होने पर कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ) के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/04 मार्च 2023/
जल संसाधन विभाग की जल संरचनाओं को पूर्ण करने के लिए पूर्व बैठक में दी गई समय-सीमा के अनुरूप कार्य की प्रगति के संबंध में विभागीय अधिकारियों की कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बैठक आयोजित कर समीक्षा की गई। बैठक में जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री, सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित थे।
बैठक में कार्यपालन यंत्री के अनुपस्थिति तथा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्य नही किए जाने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा कार्य में रुचि नही लेने पर कार्यपालन यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले की सिंचाई सुविधाओं में वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए जल संसाधन विभाग की जल संरचनाओं को पूर्ण करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गोहरारी डायवर्सन के संबंध में आपसी सहमति के आधार पर भू-अर्जन के मामले का निराकरण 20 मार्च तक करने, दमेहड़ी जलाशय में संविदाकार के भुगतान प्रकरण का निराकरण करने तथा झिलमिल जलाशय के भू-अर्जन, मुआवजा प्रकरणों के निराकरण करने तथा समरार जलाषय व सिंहपुर डायवर्सन के मेजरमेंट का अंतिम निराकरण 10 मार्च तक कराने, बकान डायवर्सन के कार्य में रेलवे क्रासिंग में कार्य हेतु रेलवे कार्यालय बिलासपुर जाकर अनुबंध संबंधी कार्यवाही करने, भू-अर्जन संबंधी कार्यों के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक में धनपुरी जलाशय के कार्यों के लिए लंबित राशि के मांग आवंटन प्राप्त करने की कार्यवाही तथा नोनघटी डायवर्जन के स्लिप चैनल के कार्य मनरेगा के तहत कराने, नर्मदा डायवर्सन में एनव्हीडीए से अनुमति के लिए पत्र लिखने के संबंध में निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने संबंधितों को बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार कार्यों को सुनिश्चित कर लंबित सिंचाई योजनाओं को पूर्ण कर सिंचाई क्षमता में वृद्धि के निर्देश दिए।