Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

भोपाल पुलिस ने लगभग 300 आवेदकों के गुम हुए मोबाइल फोन किया बरामद

भोपाल जिला मध्य प्रदेश

भोपाल पुलिस ने लगभग 300 आवेदकों के गुम हुए मोबाइल फोन किया बरामद

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें )

(साइबर क्राइम, भोपाल)

लाॅस्ट सेलफोन यूनिट (सायबर क्राइम भोपाल) के द्वारा आवेदकों के गुम हुए 300 मोबाईल लगभग कीमत 56.60 लाख रूपये को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

वरिष्ठ अधिकारी श्री हरिनारायणाचारी मिश्र पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल, श्री पंकज श्रीवास्तव अति. पुलिस आयुक्त(अपराध एवं मुख्यालय) श्री अखिल पटेल पुलिस उपायुक्त (अपराध), श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) के मार्गदर्शन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री सुजीत तिवारी के दिशा- निर्देशन में लाॅस्ट सेलफोन यूनिट द्वारा मेहनत व लगन से लगातार किये गए कार्य के फलस्वरूप उत्तम परिणाम हासिल किये गये है।

सायबर क्राइम भोपाल की लाॅस्ट सेल फोन यूनिट द्वारा 300 गुम हुए मोबाइल तलाश कर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

जिनकी अनुमानित कीमत 56 लाख रूपये है लाॅस्ट सेल फोन यूनिट द्वारा मध्यप्रदेष के जिलांे जैसे रायसेन, विदिशा, राजगढ, सीहोर, नरसिंहपुर, सागर, होशंगाबाद, ग्वालियर, इन्दौर, भोपाल के अतिरिक्त देश के अलग-अलग राज्यों से जैसे छत्तीसगढ़, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली,महाराष्ट्र, बिहार आदि से तकनीकी एनालिसिस एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से आवेदकों के गुम मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

शहर में मोबाइल फोन गुम होने की घटनायें काफी ज्यादा होने के मद्देनजर रखते हुए जनसाधारण की सुविधा हेतु सायबर क्राइम भोपाल में लाॅस्ट सेल फोन यूनिट संचालित की जा रही है

जिसके द्वारा नागरिकों के गुम हुये मोबाइल खोजकर लौटाने का कार्य किया जा रहा है। उक्त बरामद किये गये 300 गुम मोबाईल आवेदकों को लौटाये जाने का कार्य जारी है।

उद्देश्य एवं महत्व- नगरीय पुलिस जिला भोपाल द्वारा सायबर क्राइम भोपाल के कार्य के समानान्तर आम नागरिकों की सहूलियत एवं वर्तमान परिवेश में आम जनता के ‘‘शरीर का अभिन्न अंग बन चुका मोबाइल‘‘ ढूढने के लिए वर्ष 2013 से लाॅस्ट सेल फोन यूनिट प्रारंभ की गई है

नागरिकों की परेशानियों को मद्देनजर रखते हुए उनकी सहूलियत के लिए क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा 08 वर्ष पूर्व अनोखी पहल प्रारम्भ करते हुये

नागरिकों के गुम हुये मोबाइल खोजकर लौटाने का केन्द्रीकृत प्रयास आरम्भ किया गया था।

सायबर क्राइम, भोपाल के अन्तर्गत लाॅस्ट सेलफोन यूनिट का गठन किया गया था। इसका मूल उद्देश्य बुजुर्ग, महिला, पुरूष एवं छात्र/छात्राओं को अपने गुम मोबाइल ढूढने हेतु विभिन्न थाने न भटकना पड़े।

लाभः- सायबर क्राइम भोपाल के लाॅस्ट सेलफोन यूनिट के द्वारा विगत 05 वर्षों में बरामद किये गये कुल 6337 मोबाइल को बरामद किया गया जिनकी कुल कीमत लगभब 12.20 करोड़ रूपये है जो कि सूची अनुसार मोबाइल रिकवर कर मोबाइल के आवेदकगणों को वापस किये जा चुके हैं।

क्र.स. वर्ष बरामद किये गये कुल मोबाइल की संख्याबरामद किये गये मोबाइल की कीमत-

1 2019 1759 33148355
2 2020 885 16677825
3 2021 1084 20427980
4 2022 1256 2492155
5 2023 1353 26919338
6337 122095050

पुलिस टीम- निरीक्षक तरूण कुरील, सउनि. चिन्नाराव, सउनि. अंजनी पाण्डेय, प्रआर. मयंद सिंह चौहान प्रआर.नईम खान, आर. अंकित सिंह, शुभम राठौर, रवि शिल्पी, आशीष मिश्रा, हरीष पटेल धीरेन्द्र यादव, शिवम निलोसे, जितेन्द्र मेहरा, अभिषेक सिंह, अभिषेक यादव एवं सायबर टीम।

Related Articles

Back to top button