हटा में युवाओं ने लोह पुरुष सरदार पटेल जी की प्रतिमा लगाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

हटा में युवाओं ने लोह पुरुष सरदार पटेल जी की प्रतिमा लगाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
(पढिए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत हटा में सर्व समाज हटा के युवाओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा, ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि हटा नगर में सभी के आदर्श लोहपुरुष सरदार पटेल जी की मूर्ति स्थापित की जाए
इस हेतु जमीन का आवंटन जल्द किया जाए एवं दमोह नाके का नाम सरदार पटेल चौक किया जाए
सर्व समाज प्रशासन के साथ जनसहयोग से इस कार्य में लगेगा. ऐसी मांग ज्ञापन के माध्यम से की गई है, पूर्व में भी सर्व समाज ऐसी मांग कर चुका है अब इस दिशा में जल्द कार्यवाही की जावे.
ज्ञापन देने वालों में हटा विधायक पुत्र प्रिंसदीप खटिक,जनपद सदस्य शैलेष पटेल,हर्षप्रतीक कुसमरिया,रोहित लहरिया,शिवा भटेले,दीपेन्द्र पटेल,गर्वेश राजपूत,शुभम् पटेल,दिनेश,अजीत विस्वकर्मा,जितेंद्र,बीरेन्द्र,केसवेन्द्र,हेमराज़,चंद्रकांत,देवेश, सहित बड़ी संख्या में युवाओं कि उपस्थिति रही.