जमथान मां शारदा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, कन्या भोजन एवं भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

जमथान मां शारदा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, कन्या भोजन एवं भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भागीदारी
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
भरतपुर (एमसीबी)
छत्तीसगढ़ राज्य के जिला एमसीबी अंतर्गत भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जमथान स्थित प्राचीन शारदा माता मंदिर में इस वर्ष भी जावरा अष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ा।
ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से मंदिर प्रांगण में भव्य भंडारा एवं कन्या भोजन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
ग्रामीणों की आस्था से सजता है आयोजन
हर वर्ष की भांति इस बार भी ग्रामवासी एवं समिति सदस्य एकजुट होकर शारदा माता की पूजा-अर्चना, कन्या पूजन एवं भंडारे का आयोजन करते हैं।
विशेष अवसर पर मां शारदा के दरबार में ग्रामीणों के साथ-साथ दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने भी शिरकत की।
श्रद्धालुओं का मानना है कि माता के दरबार में आने वाला कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं लौटता
भक्ति और सामाजिक समरसता का संदेश
भंडारे में ग्रामीणों ने स्वयंसेवक की तरह सेवा करते हुए प्रसाद वितरण किया।
कन्या भोजन में दर्जनों छोटी-छोटी बच्चियों का पूजन कर उन्हें माता का रूप मानकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूरे ग्राम में भक्ति का वातावरण छा गया।
दर्शनीय स्थल के रूप में उभरता मंदिर
गांव की जनता के निरंतर सहयोग और समिति की सक्रियता से यह मंदिर आज एक विशाल स्वरूप ले चुका है।
धीरे-धीरे यह स्थल पूरे क्षेत्र में आस्था और श्रद्धा का केंद्र बन गया है। यहां प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की गूंज दूर-दूर तक सुनाई देती है।
यही कारण है कि अब शारदा माता मंदिर दर्शनीय स्थलों की सूची में गिना जाने लगा है।
हर मन्नत होती है पूरी – श्रद्धालुओं का विश्वास
ग्रामीणों का कहना है कि इस मंदिर में आने वाला हर भक्त अपनी मनोकामना लेकर आता है और मां शारदा की कृपा से उसकी इच्छाएँ पूरी होती हैं। यही कारण है कि यह मंदिर आस्था का अद्भुत केंद्र बन चुका है।
आस्था का केंद्र बना जमथान गांव
आज शारदा माता मंदिर सिर्फ धार्मिक स्थल ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक सहयोग का प्रतीक बन गया है।
श्रद्धालुओं का उमड़ता जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि मां शारदा का आशीर्वाद इस पूरे क्षेत्र पर सदा बना हुआ है।