विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने किसानों को दी ट्रांसफार्मर की ऐतिहासिक सौगात, विद्युत समस्या से मिली बड़ी राहत
जिला कटनी मध्य प्रदेश

विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने किसानों को दी ट्रांसफार्मर की ऐतिहासिक सौगात, विद्युत समस्या से मिली बड़ी राहत
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी का मान बढ़ा, जनहितैषी कार्यों में प्रदेश में भी मिसाल बने संजू भैया
मध्य प्रदेश जिला कटनी विजयराघवगढ़:
विजयराघवगढ़ के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने एक बार फिर जनहितैषी कार्य कर पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है।
क्षेत्र में लगातार उठ रही विद्युत समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से किसानों के हित में एक साथ 100 नए ट्रांसफार्मर खेतों में लगवाकर ऐतिहासिक पहल की है। मध्यप्रदेश में यह अपनी तरह की पहली योजना मानी जा रही है
जिससे हजारों किसानों को खेती में निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलना शुरू हो गई है।
विधायक पाठक का विजन और प्रतिबद्धता:
हमेशा जनता के स्वास्थ्य, विकास और समृद्धि की चिंता करने वाले विधायक पाठक ने न सिर्फ ट्रांसफार्मर लगवाए, बल्कि एक विशेष विद्युत टीम भी गठित की है, जो क्षेत्र में किसानों व नागरिकों की बिजली संबंधी समस्याओं का समय पर समाधान कर रही है।
विद्युत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विगत तीन माह में लगभग 980 घरेलू व कृषि ट्रांसफार्मर बदलवाए गए हैं—जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
किसानों ने जताया आभार:
क्षेत्र के किसानों में इस कार्य को लेकर भारी उत्साह है।
एक किसान ने बताया, संजू भैया के रहते हमें न बिजली की चिंता है, न स्वास्थ्य की। अब तो बेटी की शादी को लेकर भी निश्चिंत हैं।
किसानों ने विधायक को खेतों तक बिजली पहुंचाने और ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए “प्रदेश के सबसे प्रभावी जनप्रतिनिधि” की संज्ञा दी है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया:
विधायक प्रतिनिधि उदयराज सिंह चौहान, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल (गुड्डू) शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष देव मिश्रा, जयवंत सिंह चौहान, प्रमोद सोनी, बरही से पीडी ताम्रकार जगदीश गुप्ता सतीश तिवारी पीयूष अग्रवाल कैलाश कचेर आदि ने विधायक के इस कदम को कृषि समृद्धि की दिशा में मील का पत्थर” बताया।
अनिल शर्मा ने कहा, संजय पाठक जी का मुकाबला प्रदेश में कोई नहीं कर सकता क्योंकि वो हर वर्ग की चिंता करते हैं।
वहीं मनीष मिश्रा ने आश्वस्त किया कि जिन किसानों को फिलहाल लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें भी अगले चरण में शामिल किया जाएगा।