*BREAKING/रामपुर नैकिन के तहसीलदार एवं रीडर गरीबों से रिश्वत लेने के जुर्म लोकायुक्त पुलिस ने की सख्त कार्यवाही/ पढ़ें रिश्वतखोरों का पर्दा फास्ट*
तहसील रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश

रामपुर नैकिन के तहसीलदार एवं रीडर पर रिश्वत लेने के जुर्म लोकायुक्त पुलिस ने की सख्त कार्यवाही
जमीन का रिकार्ड सुधारने के बदले मगी गई थी रिश्वत देर शाम तक चली लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही
सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसीलदार व उनके रीडर के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई तहसीलदर के द्वारा एक किसान से जमीन के रिकार्ड सुधार के एवज में किसान से रिश्वत की मांग की गई थी
बिना रिश्वत के किसान के जमीन का दस्तावेज सुधार नहीं किया जा रहा था
जिससे तंग आकर किसान ने तहसीलदार की रिश्वत मांगने की बात मोबाइल में रिकार्ड कर लोकायुक्त पुलिस को सौंपकर दर्ज कराई गई साक्ष्य की जांच के उपरांत पुलिस ने दबिश दी तब तहसीलदार ने खुद रूपए न लेकर रीडर को रुपए देने की बात कही जैसे ही किसान ने रीडर को रुपए पकड़ाए
वैसे ही सिविल ड्रेश में खड़ी लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया यह कार्यवाही दोपहर लंच के बाद करीब 3.30बजे से शुरू हुई जो देर शाम तक चली उल्लेखनीय है कि रामपुर नैकिन तहसील अन्तर्गत रघुनाथपुर गाव निवासी शिवकुमार गौतम के जमीन संबंधित दस्तावेज में कुछ त्रुटी हो गई थी
जिसका सुधार करवाने के लिए महीनों से तहसील का चक्कर लगा रहा था जब किसान ने तहसीलदार रामपुर नैकिन लक्ष्मण पटेल से सम्पर्क किया गया तो वे विना रिश्वत के दस्तावेज़ सुधार करने से इंकार कर दिया फिर भी युवक कई दिनों तक भटकता रहा था
अंततःतंग आ कर किसान ने रिश्वत मांगने की बात रिकार्ड कर लिया और तहसीलदार की शिकायत लेकर लोकायुक्त पुलिस रीवा के पास पहुंच गया कार्यवाही पूर्ण होने के बाद तहसीलदार व रीडर के सगे संबंधियों से ऋण पुस्तिका की माग की गई जिसके आधार पर दोनो को मुचलके पर जमानत देकर उन्हें बहाल किया गया अब देखना मध्यप्रदेश प्रशासन ऐसे रिश्वतखोर ऊपर कार्यवाही करेगा या नहीं या फिर राजनीति नेताओं के चक्कर में दम तोड़ देगी दफ्तरों में फाइल और जनता इसी तरह की रिश्वतखोर ओं के चक्कर में दर-दर की भटकती रहेगी
सीधी जिला से ब्यूरो चीफ शिव शंकर पांडे की रिपोर्ट