रामनगर रीवा रोड में मोटरसाइकिल की टक्कर से रेफर के दौरान वृद्ध व्यक्ति की दर्दनाक मौत
तहसील रामनगर जिला मैहर मध्य प्रदेश

रामनगर रीवा रोड में मोटरसाइकिल की टक्कर से रेफर के दौरान वृद्ध व्यक्ति की दर्दनाक मौत
(मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खास खबर)
मध्य प्रदेश मैहर जिला रामनगर में आज दिनांक 20 मई2024 को समय 5:30 बजे सायं रामनगर रीवा रोड गल्ला मंडी के पास मोटरसाइकिल में सवार दो युवक जिनका नाम चंद्रभान सिंह गोद पिता सोखी लाल गॉड चालक के साथ पीछे बैठा युवक अशोक सिंह गॉड पिता शिव प्रसाद गॉड यह दोनों निवासी कुलड़िया भीतरी बताए गए
यह रामनगर से अपने गांव जा रहे थे गल्ला मंडी पहुंचते ही पैदल बुजुर्ग भोंदू पटेल निवासी रामनगर वार्ड नंबर 3 ने पैदल चलकर भिटारी रीवा रोड होकर आ रहा था
पीछे से यह दोनों युवा के अपने मोटरसाइकिल से बुजुर्गों को जोरदार टक्कर मार बुजुर्ग ने घटनास्थल पर बेहोशी हालत में था रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य वहीं के पब्लिक के द्वारा पहुंचाया गया
डॉक्टर विनय कुमार रवि के द्वारा उपचार करने के बाद वहां 108 एंबुलेंस से भेजा गया रीवा हॉस्पिटल संजय गांधी को रेफर किया गया रास्ते में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया
पुनः वापस लाकर मर्चुरी रखा गया कल होगा बुजुर्ग का पोस्टमार्टम
नोट सबसे बड़ी बात यह है कि रामनगर में नशे में होकर तेज रफ्तार से नई युवक चलते हैं
मोटरसाइकिल इन पर नजर नहीं रखी जा रही है आए दिन रामनगर में एक्सीडेंट का शिकार बनते जा रही
पब्लिक और शाम को रामनगर थाना चौराहे से 50 मीटर दूर पर कंपोजीशन शराब की दुकान पर देखा जाए तो रीवा रोड पर पब्लिक को निकलना मुश्किल पड़ रहा है
ऐसा क्यों रामनगर के प्रशासनिक अधिकारी आवागमन पर ध्यान नहीं दे रही आज एक ऐसा घटना जो इस दुनिया में नहीं रहा आज इस घटना का जिम्मेदार कौन है
मेरा मानना तो यह है कि प्रशासनिक कार्यवाही न होने के कारण नशे में धुत होकर नहीं हुआ चलते हैं
यदि शाम के वक्त पुलिस प्रशासन ध्यान रखें तो ऐसी घटना ना घटे
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड की खबर✍️✍️✍️