राष्ट्रीय हितार्थ कार्यों से ग्राम शिक्षा मंदिर स्थापित करने का संकल्प दिलाकर कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से किया ओत प्रोत
कटनी जिला मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय हितार्थ कार्यों से ग्राम शिक्षा मंदिर स्थापित करने का संकल्प दिलाकर कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से किया ओत प्रोत
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
एकल अभियान संभाग
(लोकेशन कटनी)
मध्य प्रदेश जिला कटनी। महाकौशल अंचल समीक्षा बैठक दिनांक 05/05/2024 रखी गई है
जिसमें अंचल के सभी संचो के संच सेवावृती एवं अंचल टोली अंचल प्रमुख श्रीमान 💐नरेंद्र सिंह चंदेल जी संगठन मंत्री मध्य प्रदेश राजस्थान विशेष उपस्थिति में कटनी अंचल में संचालित विद्यालय ग्रामों का सत्यापन विद्यालय ग्रामों का पुनर्गठन सक्रिय प्रवास के माध्यम से विद्यालय में सत्संग सत्यापन ग्राम समिति सक्रियता अन्य सभी राष्ट्रीय हितार्थ कार्यों से ग्राम शिक्षा मंदिर स्थापित करने का संकल्प दिलाकर कार्यकर्ताओं को ऊर्जा से ओत प्रोत किया
गणमान्य समिति से श्रीमान सुबोध कुमार जैन अंचल अध्यक्ष कटनी
श्रीमती राजुल मिश्रा अंचल उपाध्यक्ष कटनी एवं अंचल युवा समिति सचिव श्री मान् विकास श्रीवास्तव जी,
संभाग हरि कथा कार्यालय प्रमुख श्रीमान राजकुमार डेहरिया
अंचल अभियान प्रमुख भारत सिंह
अंचल व्यास नितेंद्र सिंह
अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रमुख दीपा लोधी
अंचल कार्यालय प्रमुख हृदय सिंह एवं सभी संच प्रमुख उपस्थित रहे
स्थान कलेक्ट्रेट के सामने एचपी गैस एजेंसी आयकर कार्यालय की बाजू से 🪷एकल अभियान