जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रैगांव क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रैगांव क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
निर्भय और भयमुक्त होकर करें मतदान
जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने रैगांव क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
मध्य प्रदेश जिला सतना में 12 अप्रैल 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने शुक्रवार को लोकसभा सतना की रैगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया तथा मतदान केन्द्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने शासकीय विद्यालय रैगांव, प्राथमिक शाला धौरहरा, नगर पालिका कोठी, पूर्व माध्यमिक शाला झाली और करसरा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर एसडीएम राहुल सिलाढ़िया, एसडीओपी विदिता डागर, सीईओ जनपद प्रतिपाल बागरी, थाना प्रभारी शैलेंद्र पटेल सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने रैगांव विधानसभा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुये
केन्द्रों में विद्युत, पीने का पानी, शौचालय सहित परिसर में मतदान दिवस पर छाया के लिए टेंट की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया
सभी मतदान केन्द्रों में सही ढंग से रैम्प की व्यवस्था हो तथा जिन स्थानों में दो से अधिक मतदान केन्द्र हो वहां पानी के टैंकर की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायें।
कलेक्टर और एसपी ने शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान में सहयोग करने स्थानीय जनों से चर्चा कर सहयोग करने को कहा।
उन्होने समझाईश देते हुये कहा कि सभी मतदाता 26 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के लिये निर्भय होकर और बिना किसी प्रलोभन में आये मतदान करने जरुर जायें।
प्रशासन द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने आवश्यक प्रबंध किये गये हैं।
सभी मतदाता लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होकर उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाते हुये
शांतिपूर्वक निर्वाचन कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
मतदान दिवस के दिन मतदान करने के कार्य को सबसे पहली प्राथमिकता समझते हुये मतदान करने जरुर जायें और मतदान का प्रतिशत बढ़ायें।
कलेक्टर श्री वर्मा ने क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों को बढ़ाने और क्षेत्र में प्रसारित करने आंगनवाड़ी कार्यकताओं, सहायिकओं और आशा कार्यकताओं को निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि सभी स्वीप कार्यकर्ता क्षेत्र में जाकर लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने मतदाता जागरुकता के संदेश को मतदाताओं तक पहुंचाये।
स्वीप गतिविधियां चलाकर महिला मतदाताओं को मतदान करने के लिये प्रेरित करें।