नेपाल में मां नर्मदा कलश यात्रा भव्य कार्यक्रम आयोजित एवं सनातन धर्म का समर्पण सम्मान समारोह
नेपाल

नेपाल में मां नर्मदा कलश यात्रा भव्य कार्यक्रम आयोजित एवं सनातन धर्म का समर्पण सम्मान समारोह
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
माता नर्मदा देवी कलश यात्रा एवं सनातन धर्म समर्पण सम्मान समारोह 20 से 23 मार्च 2025 तक पोखरा, नेपाल में आयोजित किया गया।
इस ऐतिहासिक आयोजन के अंतर्गत 21 मार्च को कास्की, पोखरा में भव्य 108 कलश यात्रा निकाली गई
जिसमें भारत और नेपाल के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
108 देश में निकाली जा रही मां नर्मदा कलश यात्रा के नेपाल प्रवास के दौरान यह विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ
जिसमें सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न संत-महात्मा, विद्वान और श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शिव गौरक्ष रत्न अवार्ड एवं मोमेंटो भी वितरित किए गए।
यह भव्य आयोजन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री रविकरण साहू जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। नेपाल पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर यात्रा संयोजक श्री आचार्य यवराज जी को संयोजक नेपाल का अध्यक्ष एवं यूरोप का प्रभारी नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नेपाल हिंदू राष्ट्र बने के संकल्प के साथ जयघोष गूंजे— भारत माता की जय! जय श्री राम! पशुपतिनाथ की जय! गंगा मैया की जय! नर्मदा मैया की जय!
यह यात्रा भारत और नेपाल के रोटी-बेटी के ऐतिहासिक संबंधों को और अधिक सुदृढ़ करने की महत्वपूर्ण पहल है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और नेतागण भी उपस्थित रहे।