बस स्टैंड चौकी पुलिस का रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो का जानिए क्या है सच
कटनी जिला मध्य प्रदेश

बस स्टैंड चौकी पुलिस का रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो का जानिए क्या है सच
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी बस स्टैंड चौकी के वायरल हुए वीडियो का सच सामने आया कटनी आज बस स्टैंड चौकी में प्रधान आरक्षक नीरज पांडे के द्वारा पैसों को लेनदेन का वीडियो वायरल हो रहा है
उसके संबंध में जब बस स्टैंड चौकी प्रभारी श्री अंकित मिश्रा से जाकर पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि जो प्रधान आरक्षक नीरज पांडे के द्वारा धीरेन पांडे को पैसा दिया गया उसके धीरेंद्र पांडे से व्यक्तिगत संबंध है धीरेंद्र पांडे के पिताभीAsi पद विजयराघवगढ़ मैं पदस्थ है
आज धीरेंद्र पांडे किसी कार्य बस कटनी आया था उसको कुछ पैसों की जरूरत होगी तो वह प्रधान आरक्षक नीरज पांडे से मिलने आया
अपनी जरूरत बताकर उनसे कुछ पैसा लिया चुकी धीरेंद्र पांडे भी एक पुलिस परिवार से ताल्लुक रखता है
उसके संबंध प्रधान आरक्षक नीरज पांडे से है तो आज जरूरत में नीरज पांडे में उनको कुछ पैसा दिया वीडियो में ऐसी कोई सच्चाई नहीं है
यह आपसी लेनदेन कम मामला है