धर्म लोक हॉस्पिटल में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 500 से अधिक मरीजों ने लिया लाभq
कटनी जिला मध्य प्रदेश

धर्म लोक हॉस्पिटल में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 500 से अधिक मरीजों ने लिया लाभ
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी धर्म लोक हॉस्पिटल में 27 मई को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुभवी टीम ने सेवाएं प्रदान कीं।
इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के गांवों से आए आर्थिक रूप से कमजोर और असहाय मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराना था।
शिविर में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे करीब 500 मरीजों ने चिकित्सा परामर्श और जांच की सुविधा का लाभ उठाया।
अस्पताल प्रबंधन की ओर से अजय भैरवानी ने बताया कि धर्म लोक हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और यहां अनुभवी चिकित्सकों की एक समर्पित टीम कार्यरत है, जो न्यूनतम दरों में गुणवत्तापूर्ण उपचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
भैरवानी ने आगे बताया कि अस्पताल में आयुष्मान भारत कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस और अन्य सरकारी योजनाओं से जुड़े कार्डधारकों के लिए पूर्णतः निःशुल्क इलाज की व्यवस्था भी उपलब्ध है।
भविष्य में भी इस तरह के शिविरों के आयोजन की योजना है,
जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा सके।