भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जिला पंचायत सदस्य बलराम पटेल सहित सभी को दी नवरात्रि एवं नवबर्ष की शुभकामनाएं
जिला दमोह मध्य प्रदेश

भारत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी जिला पंचायत सदस्य बलराम पटेल सहित सभी को दी नवरात्रि एवं नवबर्ष की शुभकामनाएं
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष पर ग्राम पंचायत रेवझा मे संगोष्ठी
( पढ़िए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह के अंतर्गत पटेरा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत रिवाजा में विशाल संगोष्ठी जिला पंचायत सदस्य उर्मिला बलराम पटेल बल्लू लंबरदार द्वारा आयोजित की गई
जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि जनपद प्रतिनिधि के साथ लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी, भाजपा के जिला महामंत्री गोपाल पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल जी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल हटा विधानसभा क्षेत्र की विधायक उमादेवी लालचंद खटीक जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र चटन पटेल एवं जिला पंचायत क्षेत्र बनगांव के कई ग्रामों ग्रामों की सैकड़ो लोगो की उपस्थिति रही
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह जी को फोन करके जिला पंचायत सदस्य बलराम पटेल के साथ ग्राम पंचायत रेवझा मे आयोजित सभा को राम राम बोल कर नववर्ष एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं दी..
संगोष्ठी में राहुल सिंह लोधी ने सभा को संबोधित करते हुये
लंबरदार ने कहा कि मेरे क्षेत्र के किसान पानी समस्या से जूझ रहे क्षेत्र में अगर पानी की व्यवस्था हो जाये तो क्षेत्र में फसल का उत्पादन बढ़ जाएगा जिससे किसान समृद्ध हो जाएंगे
मेरे जिला पंचायत क्षेत्र बंनगाब में आने बाली ग्राम पंचायतों लुहारी,बंनगाब बिजौरी, कंजरा, भटिया,कुटरी,रोड़ा कुमी पटना,इटवा, लुहर्रा, सुजानपुरा,सोजना, शिकारपुरा, पिपरिया, कुढई ,तिंदनी, पटवा,रेंवजा, देवढ़ोगर भरताला जैसी बहुत से गांवों जो सीतानगर सिंचाई परियोजना के लिये छूट गए
इन सभी गांवों को सीतानगर सिचाई परियोजना से जोड़ने के लिये बलराम पटेल बल्लू लंबरदार द्वारा विधायक उमादेवी खटीक एवं राहुल सिंह लोधी से आग्रह किया
राहुल सिंह जी ने कहा में भरकस प्रयास करूंगा सीतानगर सिचाई परियोजना के साथ में केन वेतवा सिचाई परियोजना में भी इन छूटे गांव के नाम जुड़वाने का पूरा प्रयास करूंगा
विधायक उमादेवी खटीक ने भी सीतानगर सिचाई परियोजना एवं केन वेतवा सिंचाई परियोजना से इन सभी ग्रामो के किसानों को सिचाई के लिये पर्याप्त पानी मिले इसके लिये में बहुत जल्द प्रयास करूंगी !
अंत में सभा को बलराम पटेल ने संबोधित करते हुये सभी को पुनः नववर्ष एवं नवरात्रि की शुभकामनाएं, बधाई दी और सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया