*भू माफिया के दबाव में काम नहीं करेगें पटवारी सभी पटवारियों ने मिलकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,मांग पूरी न होने पर करेंगे सामूहिक कलमबं दहड़ताल*
तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

*भू माफिया के दबाव में काम नहीं करेगें पटवारी सभी पटवारियों ने मिलकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,मांग पूरी न होने पर करेंगे सामूहिक कलमबं दहड़ताल*
जिला अनूपपुर से चंद्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट
जिला अनूपपुर अंतर्गत तहसील जैतहरी के पटवारी संघ जैतहरी के सभी पटवारियों ने अनुविभागीय अधिकारी(एसडीएम) अनूपपुर को ज्ञापन सौंप अपने संघ के साथी के स्थानांतरण को रोकने कि मांग की है, जिसमें तहसील जैतहरी के संघ के सभी पटवारियों ने मांग पूरी न होने पर काली पट्टी लगाकर विरोध करने कि बात कही।

अजय के पक्ष में होगा आंदोलन
पटवारी संघ जैतहरी के साथी मुख्यमंत्री के अतिक्रमण के विरुद्ध दिए गए निर्देशों के परिपालन में पटवारी अजय सिंह बघेल जोकि भूतपूर्व सैनिक रह चुके हैं, जोकि पटवारी हल्का क्रमांक 37 धनगवां के प्रयासों की सराहना करते हुए ताली बजाकर स्वागत कर बघेल के भू माफिया के खिलाफ शासकीय रूप से अपने परी दायित्वों का निर्वहन किए जाने की बात कहते हुए उनको पुरस्कार देने कि बात भी कही गई। बघेल ने देश के साथ वर्तमान में अपने काम के प्रति और समाज के प्रति भी उतनी ही जागरूकता के साथ सेवा कर रहे हैं जितना देश के लिए करते थे कहते हुए पटवारी संघ ने आक्रोश जताते हुए दिनांक 25 मार्च 2021 को काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन प्रारंभ करने और दिनांक 5 मार्च 2021 को एक दिवसीय अवकाश और दिनांक 6 मार्च 2021 से सामूहिक इस्तीफा देकर कलम बंद हड़ताल करने की बात कही।

यह है पूरा मामला
पटवारी बघेल ने भू माफियाओं के विरुद्ध शक्ति अपनाते हुए कड़ी कार्यवाही कर कठोर निर्णय लिए जिससे भ्रष्टाचारियों और भू माफियाओं के दातों तले चने चबाने के समान स्थितियां बन गई थी साथ ही अपने काम को कर्म निष्ठा पूर्ण करते हुए बघेल ने भू माफियाओं को अपना लोहा मनवा लिया।
जब कलेक्टर ने 23 मार्च 2021 को बघेल को स्थानांतरण करने के आदेश दिए जाने पर संघ द्वारा आक्रोश जताते हुवे एसडीएम को ज्ञापन सौंप मांग की कि इसी स्थानांतरण को तत्काल रद्द किया जाए एवं दिनांक 4 जनवरी 2021 पर बघेल द्वारा कलेक्टर को प्रस्तुत आवेदन पत्र पर कार्यवाही की जाए। बघेल के अभियान मैं सभी संघ और पटवारी से भागी बने तथा भूमाफिया द्वारा कराए जा रहे ग्राम धनगवां में अतिक्रमण हटाए जाने तथा अतिक्रमण करता को जेल भेजने की कार्यवाही की जाए।
वर्तमान परिदृश्य में बघेल के ऊपर अतिक्रमण के विरुद्धकार्यवाही करने से स्थानांतरण किया गया उससे पटवारियों को मानसिक आघात हुआ है तथा फील्ड पर कार्य करने पर किसी अनहोनी घटना होने का भय पैदा हुआ और मनोबल गिरा है जिसके कारण आगे कोई भी पटवारी अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही नहीं कर सकेंगे जिससे शासकीय कार्य प्रभावित होगा।
बघेल का स्थानांतरण नहीं रोका जाता है तो कोई पटवारी साथी पटवारी हल्का 37 धनगवां तहसील जैतहरी का प्रभार लेकर भू माफिया के दबाव में कार्य नहीं करेगा इसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी और मध्य प्रदेश पटवारी संघ चरणबद्ध आंदोलन हेतु बाध्य होगा जिसका अग्रिम कार्यक्रम विरोध प्रदर्शन और एक दिवसीय अवकाश के बाद कलम बंद हड़ताल होने की बात कही।




