भरतपुर क्षेत्र में वन विभाग अधिकारियों की लापरवाही करोड़ों की कीमती लकड़ी की चल रही है तस्करी
जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भरतपुर क्षेत्र में वन विभाग अधिकारियों की लापरवाही करोड़ों की कीमती लकड़ी की चल रही है तस्करी
आज दिनांक 13/3/2024 को
वनों की रक्षा करने लोग हो रहे जागरूक, करोड़ो की खैर की लकड़ी से लदे ट्रक को रोका
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज हलचल आज की
पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास खबर,,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
छत्तीसगढ़ जिला एमसीबी जनपद पंचायत भरतपुर क्षेत्र का मामला सामने आया कि वन परिक्षेत्र कोटाडोल के नेऊर बीट के छपराडांड़ के जंगल में लाल विजय सिंह और उनके दोस्तों ने एक ट्रक फूल लकड़ी खैर की लकड़ी लदी हुई मिली।
वह ट्रक जिसमें खैर की लकड़ी लदी हुई थी
जंगल में रेतीले मिट्टी होने के कारण ट्रक फस गया था जिसको निकालने के लिए एक जेसीबी भी बुलवाई गई थी मगर जेसीबी को ग्रामीणों के द्वारा वापस लौटा दिया गया।
जिसकी सूचना भी ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों को दी गई है।
जहां वन अमला और राजस्व अमला और कोटाडोल की पुलिस जहां खैर की लकड़ी से लदा ट्रक खड़ा है वहां पहुंची। वन परिक्षेत्र अधिकारी कोटाडोल अपने क्षेत्र से रहते हैं नदारत।
खैर की लड़ी है महंगी :- खैर की लकड़ी की काफी मांग रहती है।
करीब आठ हजार रुपये प्रति क्विंटल तक का रेट रहता है। यदि खैर बेचनी है, तो उसकी सरकारी नीलामी होती है।