थाना रनेह क्षेत्र में नाबालिग की हुई दर्दनाक-मौत घर पर छाया मातम
तहसील हटा जिला दमोह मध्य प्रदेश

थाना रनेह क्षेत्र में नाबालिग की हुई दर्दनाक-मौत घर पर छाया मातम
(जिला दमोह व्यूरो चीफ गजेंद्र साहू के साथ पुष्पेंद्र पांडेय मोनू की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला दमोह तहसील हटा रनेह जानकारी अनुसार थ्रेसिंग का कार्य करने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत!
मृतक के पिता ने लगाए आरोप बेटे की बोरियों में दबकर हुई मौत अनुविभाग के रनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्होरी उद्देशा गांव में बीते दिन मंगलवार की देर शाम एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने का मामला सामने आया है
जहां मृतक के पिता द्वारा अपने बेटे की मौत को संदिग्ध बताया गया परिजनों की जानकारी के अनुसार नीरज पिता कल्याण अहिरवार उम्र 17 वर्ष निवासी बम्होरी उदेशा को गांव के ही किसान यशवंत पिता भगवान दास पटेल अपने खेत पर थ्रेशर का कार्य करने के लिये नीरज को अपने साथ ले गया था वही कार्य के उपरांत ट्राली में बोरिया भरकर अनाज घर लाया जा रहा था इस दौरान ट्रॉली पर अनाज लदा हुआ था नीरज बोरियों के ऊपर बैठा था अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा शायद नीचे गिर गया
जिससे उसकी दबने से दर्दनाक मौत हो गई
इस हादसे में हुई मौत को किसान द्वारा करंट से मौत होने का कारण बताया जा रहा है!
उसके बाद परिजनों को उसकी मौत की जानकारी दी गई
वही गुस्साए परिजनों द्वारा शव को सिविल अस्पताल से दोषियों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस थाना हटा में पहुंचकर प्रदर्शन किया तब कहीं जाकर पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ की
मौके पर पहुचीं रनेह थाना पुलिस एवं हटा पुलिस एसडीओपी द्वारा समझाईश दी मृतक के परिजनों द्वारा डॉक्टर की पैनल टीम द्वारा पोस्टमार्टम करने की मांग की गई अब देखना यह है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है कि नहीं
पुलिस मामले की जांच कर रही है।