विशेस सोनी ने कहा सरकार अपने चुनावी लाभ को लेकर किये हुए वादे को अब भूल चुकी पूरा करते हुए नजर आ रही
सरगुजा जिला छत्तीसगढ़

विशेस सोनी ने कहा सरकार अपने चुनावी लाभ को लेकर किये हुए वादे को अब भूल चुकी पूरा करते हुए नजर आ रही
पढ़िए सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ सुरेश कुमार साहू की खास खबर,,,,,,,,,🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️🖊️
आम आदमी पार्टी मितानिन संघ को समर्थन देकर दोनों मांग को पूरा करें
आम आदमी पार्टी जिला इकाई
एम. सी. बी समर्थन पत्र
प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ द्वारा भाजपा सरकार से की जा रही मांग, उनके हक से जुड़ा हुआ मुद्दा है.
चुनावी लाभ के लिए सरकार अपने किये हुए वादे को अब भूल चुकी है.
इसी कारण आये दिन हर वर्ग अपनी मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलन करने के लिए मजबूर है.
मितानिन संघ की माताएं, बहनें हर वक्त जन सेवा के लिए उपलब्ध रहती हैं.
कोरोना जैसे भीषण महामारी में भी मितानिन संघ ने अपने कार्यों को बहादुरी और पूरी ईमानदारी के साथ पूरा किया,
बावजूद सरकार द्वारा इनकी जायज मांगों को अनदेखा करना निंदनीय है.
आम आदमी पार्टी जिला इकाई प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ के दोनों मांगों का समर्थन करती है
आम आदमी पार्टी की पूरी जिला इकाई मनेंद्रगढ जिला मितानिन संघ के साथ इस लड़ाई में हर संभव सहयोग करेगी.