*संभागीय ब्यूरो चीफ एवं संभाग प्रमुख संभाग – शहडोल ने दी स्वाधीनता दिवस पर शुभकामनाएं*
अनुपपुर/शहडोल/उमारिया मध्य-प्रदेश

संभागीय ब्यूरो चीफ एवं संभाग प्रमुख संभाग – शहडोल ने दी स्वाधीनता दिवस पर शुभकामनाएं
चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
शहडोल/अनूपपुर/उमरिया
शनिवार शुक्रवार 13 अगस्त 2021 को शहडोल संभाग के संभागीय ब्यूरो चीफ एवं संभाग प्रमुख संभाग शहडोल श्री मान चन्द्रभान सिंह राठौर ने स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुुए कहा कि, हमें स्वाधीनता अमर शहीदों के बलिदानों से मिली हैै। इस स्वाधीनता को अक्षुण बनाए रखने के लिए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन कर्तव्य निष्ठा के साथ करना होगा और देश और प्रदेश के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। श्री राठौर ने कहा कि,सभी नागरिक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर कोरोना को समूल नष्ट करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा है कि, पर्यावरण की सुरक्षा हमारे लिए एक चुनौती है, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी नागरिक पौधारोपण करें और पेड़ों की सुरक्षा करें।
श्री राठौर ने दिया संदेश
श्री राठौर ने कहा कि संपूर्ण भारत देश के नागरिकों और भारतीयों को हिंदुस्तानी होना अपने आप में गर्व महसूस करना चाहिए क्योंकि हिंदुस्तानी होना बहुत बड़ी बात है श्री राठौर ने यह भी कहा कि सामाजिक व्यक्ति का मुख्य दायित्व है कि समाज की सुरक्षा और स्वच्छता स्वयं करें और दूसरों को भी प्रेरित करें जिससे स्वयं सुरक्षित हो सके और स्वयं सुरक्षित होने के द्वारा ही समाज सुरक्षित हो सकता है।
समाज में बेटियों की करें रक्षा
श्री राठौर ने कहा कि समाज में बेटियों का स्थान और नारियों का स्थान अहम है अगर यह ना हो तो संसार में कुछ भी ना हो इसलिए हमें बेटियों की सुरक्षा करना अनिवार्य है और सभी को मिलकर इस ओर ध्यान देना चाहिए बहुत से लोग भ्रूण अपराध करते हैं और बेटियों को बोझ समझते हैं परंतु यह गलत है बेटियां सर्वोपरि होती हैं और वही घर की लक्ष्मी होती हैं।
समस्त टीम की ओर से दी बधाई
श्री राठौर ने संभाग के समस्त आधिकारियों, प्रभारियों एवं संभाग के समस्त और जिले वासियों,ग्राम वासियों और नागरिकों को अपने सम्पादक के साथ अपने एवं अपनी समस्त टीम कि ओर से स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए हर्ष महसूस किया और सभी से निवेदन किया है कि पर्यावरण को बचाएं,पर्यावरण की रक्षा करें, जरूरी हो तभी घर से निकले, मास्क का प्रयोग करें, शांति व्यवस्था बनाए रखें और अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।




