अयोध्या में असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा आज हो गई है पूर्ण
भारत सरकार नई दिल्ली

अयोध्या में असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा आज हो गई है पूर्ण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें)
आ ही गए रघुनंदन, सजवा दो द्वार-द्वार,
स्वर्ण कलश रखवा दों, बंधवा दो बंधन वार।।
आज संपूर्ण देश आस्था और भक्ति के सागर में डूबकर ‘राममय’ हो गया है।
असंख्य रामभक्तों की प्रतीक्षा आज पूर्ण हो गई है।
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के कर कमलों से श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान हुआ है।
मैंने इस पुण्य अवसर का लाभ ओरछा में श्री रामराजा सरकार मंदिर के परिसर में पूजा-अर्चना के साथ नव्य-भव्य-दिव्य राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखकर उठाया एवं श्री रामराजा सरकार से प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर आदरणीय भाईसाहब श्री Shivraj Singh Chouhan जी और संस्कृति व पर्यटन राज्यमंत्री श्री Dharmendra Singh Lodhi mla जी, निवाड़ी विधायक श्री अनिल जैन जी, जतारा विधायक श्री Hari Shankar Khatik जी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा राम भक्तों के साथ भोजन प्रसादी ग्रहण की।
॥ जय जय श्री राम ॥
#JaiShreeRam 🚩
#RamMandirPranPrathistha