*जिला स्तर में जनजातीय कार्य मंत्री ने 75 लाख रुपये की लागत से नगर परिषद कार्यालय भवन का किया भूमि पूजन/पढ़िए क्या है सच*
उमारिया जिला मध्य प्रदेश

*जिला स्तर में जनजातीय कार्य मंत्री ने 75 लाख रुपये की लागत से नगर परिषद कार्यालय भवन का किया भूमि पूजन/पढ़िए क्या है सच*
(पढ़िए जिला उमरिया से क्राइम ब्यूरो चीफ किशन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
प्रदेश सरकार का मानपुर नगर को एक और तोहफा
जनजातीय कार्य मंत्री ने 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले नगर परिषद कार्यालय भवन का किया भूमि पूजन
मध्य प्रदेश जिला उमरिया – मानपुर विधान सभा क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं। आवागमन मार्ग, प्रशासनिक भवन, शाला भवन, ग्रामों को जोड़ने हेतु पुल पुलिया का निर्माण आदि के साथ ही नव गठित नगर परिषद के लिए 75 लाख रुपये की लागत से प्रशासनिक भवन का भूमि पूजन किया गया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि मानपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता ने जो विश्वास एवं आर्शीवाद दिया है।उसमें खरा उतरने का सदैव प्रयास मेरा रहा है और आगे भी रहेगा, आप सबका ऐसा ही आर्शीवाद बना रहे।
आपने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मार्ग दर्शन में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसी और शहरी क्षेत्रों में महानगरों जैसी सुविधाएं विकसित की जा रहीं हैं, जन कल्याण की योजनायें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन, कन्या विवाह योजना, संबल योजना फिर से शुरू कर दी गयी है, रोजगार मेलों के माध्यम से रोजगार, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल योजना, सस्ते दर पर अनाज, उज्जवला योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की सरकार मदद कर रही है.
कार्यक्रम में मानपुर के एसडीएम सिद्धार्थ पटेल , तहसीलदार विराट सिंह , सीएमओ लालजी तिवारी , टीआई वर्षा पटेल , नगर परिषद से आरपी द्विवेदी, शिवम् गुप्ता, संतोष दुवे, रामभुवन गुप्ता, त्रियोगी नाथ पटेल, रमेश मिश्रा , सतीष सोनी, नागेन्द्र पटेल, राजा दिवाकर मिश्रा, विष्वकर्मा, बृजवासी गुप्ता, शहवान खान, कुल्दीप गुप्ता, त्रिवेणी शरण द्विवेदी, महेन्द्र मिश्रा, राजू गुप्ता कार्यक्रम के पुरोहित एवं नगर परिषद में पदस्थ ( पूर्व पंचायत सिगुड़ी ) ग्राम रोजगार सहायक मनोज त्रिपाठी , समाजसेवी अरुण त्रिपाठी, डॉक्टर राजेश मिश्रा,रामा भिलाष त्रिपाठी, सुरेश तिवारी,उदय नारायण तिवारी,अंकुश गुप्ता,बिमलेश गुप्ता के साथ अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।




