Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाए – कलेक्टर समय-सीमा की बैठक संपन्न*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाए – कलेक्टर
समय-सीमा की बैठक संपन्न

रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)

शहडोल/11 जुलाई 2022/

कलेक्टर वंदना वैद्य ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान 11 से 17 अगस्त तक चलाया जाए। अभियान के अंतर्गत सभी सरकारी संस्थान, कार्यालय, भवन, तथा जिले के प्रत्येक घर में झंडा लहराए। इस हेतु अधिकारियों को झंडा का विक्रय उचित मूल्य पर किया जाए तथा उन्हें झंडे के महत्व के बारे में भी समझाया जाए एवं सभी नागरिक अपने अपने घर में झंडा फहराएं। झंडा बनाने हेतु महिला स्व-सहायता समूह को जोड़कर झंडे को तैयार करवाना एनआरएलएम के अधिकारी सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर वंदना वैद्य ने दिन सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित समय सीमा के बैठक में दिए।

बैठक में कलेक्टर ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिला आपूर्ति नियंत्रक से राशन कार्ड पात्र परिवारों के सदस्यों का ईकेवाईसी एवं मोबाइल सीडिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिस पर जिला पूर्ति नियंत्रक ने कलेक्टर को बताया कि जिले में पात्र परिवारों के सदस्यों का ईकेवाईसी तथा मोबाइल सीडिंग किया जा रहा हैं तथा ईकेवाईसी एवं मोबाइल सीडिंग जल्द ही पूर्ण कर ली जाएगी। कलेक्टर ने जल्द से जल्द ईकेवाईसी पूर्ण करने के निर्देश जिला आपूर्ति नियंत्रक को दिए। बैठक में कलेक्टर ने खाद्यान्न वितरण की भी जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिला पूर्ति नियंत्रक ने बताया कि सभी जगह खाद्यान्न पहुंच चुका है और जल्द ही वितरण किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर ने आकांक्षी योजना की समीक्षा की तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को योजना के क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया कि पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के जो भी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत है उनका भी निराकरण कराना जल्द से जल्द सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने जनजातीय कार्य विभाग कृषि विभाग शिक्षा विभाग, उद्यान, चिकित्सा सहित अन्य विभिन्न विभागों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें। सभी विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन शिकायतकर्ता से स्वयं बात करें तथा संतुष्टि पूर्वक उनके समस्या का निराकरण करने के पश्चात सीएम हेल्पलाइन बंद कराएं।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर ज्योति सिंह परस्ते, कार्यपालन यंत्री पीआईयू रमाकांत पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राम स्नेही पांडेय, आबकारी अधिकारी सतीश कुमार कश्यप, जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश टांडेकर, सहायक संचालक उद्यान मदन सिंह परस्ते, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मनोज लारोकर, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद विवेक कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button