शासन प्रशासन के संरक्षण में हाई फाई आबकारी की फीस में करोड़ों का घोटाला
कटनी जिला मध्य प्रदेश

शासन प्रशासन के संरक्षण में हाई फाई आबकारी की फीस में करोड़ों का घोटाला
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
ट्रिपल पी के हीरो बल्लन तिवारी के यहाँ ई डी पहुंची
बड़के अफसर और सफेदपोश किंचित रूप से चिंतित
मध्य प्रदेश जिला कटनी में प्रशासन शासन के संरक्षण में हाई फाई आबकारी फीस का करोड़ों का घोटाला करने से लेकर साधारण जुए के अड्डे चलाने वाले ट्रिपल पी के हीरो बल्लन तिवारी के बंधी स्लीमनाबाद स्थित मकान पर सुबह ई डी की टीम ने छापा मारा है उनकी जाँच की अधिकृत जानकारी नहीं मिली है l
पुलिस -पॉलिटिशियन और पत्रकार अर्थात ट्रिपल टी के हीरो के रूप में बल्लन तिवारी की ख्याति जिले से लेकर भोपाल तक है l
प्रशासन और पॉलिटिशयन के आशीर्वाद की छाया में श्री तिवारी ने आबकारी ठेके में फर्जी एफ डी जमा करने और ठेका चलाने की योग्यता का परिचय दिया था l
उनकी इस योग्यता के पीछे एक अवार्डेड आई ए एस (कलेक्टर ) का ठोस पंजा काम कर रहा था l इस मामले के बाद श्री तिवारी ने जिले के वरिष्ठ से लेकर तहसील तक के पुलिस अफसरों की साझेदारी में बँधी और स्लीमनाबाद में जुए के अड्डों का संचालन सफलता पूर्वक किया था l
श्री तिवारी का साथ जिले के प्रबुद्ध पत्रकारों ने भी दिया था और उनके समर्थक पत्रकारों की सूची का भी निर्माण इसी जुआ काल में हुआ था इस सूची से पत्रकार जगत भी पुलिस अफसरों के साथ उपकृत होता रहा था
इसी सूत्र के आधार पर उन्हें ट्रिपल पी यानि पॉलिटिशियन प्रशासन और पत्रकार जगत का पालक पिता कहकर सम्बोधित किया जाता है
इसी बीच जिले के कुछ मझले सझले पुलिस अफसरों को जलन होने लगी कि श्री तिवारी का इश्क़ बड़े अफसरों से अधिक बढ़ गया है
जबलपुर संभाग के अफसरों से चुगली कर डाली और वहाँ की टीम ने ट्रिपल पी हीरो श्री तिवारी के बँधी स्थित द्युत महल में रेड मार दी जहां जुआडी पकड़े गए मगर तिवारी भूमिगत हो गए l
बल्लन के वफादार पुलिसकर्मी ने उसे भनक देकर फरार करवा दिया उस दिन से ट्रिपल पी हीरो अज्ञातवास पर चल रहे हैं और ऐसे समय ई डी ने उनके घर पर छान बीन शुरू करके कुछ सफेदपोश हस्तियों की आन बान शान पर संकट जैसा डाल दिया है l
शराब कारोबारी के घर पर ई डी की छापमारी के पीछे भोपाल में की गई शिकायत मानी जा रही है l
बहरहाल भोपाल की ई डी टीम कागजात खगाल रही है l
-मौके पर पुलिस बल सहित ई डी के अधिकारी मौजूद हैं l
पूर्व से ही बल्लन तिवारी का नाम पुलिस के अपराध पंजीयों की शोभा बना हुआ है l.
अपराध बढ़ रहे हैं कुछ लोगों की संरक्षण में यह कार्य हो रहा है