*आज जिला चिकित्सालय में कोरोना से पहली मौत होने के कारण लोगों में बना डर का माहौल/पढें पूरी खबर क्या सच*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

आज जिला चिकित्सालय में कोरोना से पहली मौत होने के कारण लोगों में बना डर का माहौल
अनूपपुर जिला अस्पताल में कोरोना से पहली मौत आज
आमजनों में भय का माहौल
अनूपपुर / अनपपुर जिले में सुबह – सुबह आई बुरी खबर कोरोना संक्रमण से अनूपपुर जिला अस्पताल में सुबह सुबह एक महिला की मौत हो गई महिला मरीज को उसके परिजनों ने गंभीर हालत में कराया था भर्ती इलाज के दौरान हुई मौत जांच में कोरोना पॉजीटिव होने की हुई पुष्टि मृतक 38 वर्षीय महिला जिले के पसान नगरपालिका के भालूमाड़ा की रहने वाली है
सीएमएचओ डॉक्टर एस सी राय ने बताया कि मृतिका के पिता की मृत्यु अभी हाल ही में अम्बिकापुर में कोरोना से हुई थी
मृतिका अपने मायके बिजुरी गई थी वह जब जिला अस्पताल में आई थी तो आक्सीजन लेबल काफी कम हो गया था जिला अस्पताल में ये पहली मौत है
उन्होंने सभी जिले वासियों से अपील की है कि आप या आपके परिवार में अगर कोई व्यक्ति बाहर से आता है तो उनका कोविड टेस्ट जरूर कराएं समय मे टेस्ट होने और इलाज होने से मौत जैसी दुःखद घटना से बचा जा सकता है इस तरीके से जिले में कोरोना संक्रमण से कुल मरने वालो की संख्या 17 हो गई है
आज के मौत को छोड़ कर बाकी सभी मौते जिला के बाहर के अस्पतालों में हुई थी।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट