कुम्हारी में (पंप-चालक) की मनमानी से ग्रामीण वासियों को नहीं मिल रहा (पीने का पानी) पंचायत के जिम्मेदार भूल गए अपनी जिम्मेदारी
तहसील अमरपाटन जिला मैहर मध्य प्रदेश

कुम्हारी में (पंप-चालक) की मनमानी से ग्रामीण वासियों को नहीं मिल रहा (पीने का पानी) पंचायत के जिम्मेदार भूल गए अपनी जिम्मेदारी
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज हलचल आज की सच्ची खबरें)
(पढिए क्या है हकीकत)
पंप के संचालक कामता उर्फ लल्ला विश्वकर्मा पंप चालक का चालू करने का नहीं है कोई समय जब चाहे चालू करेंगे और जब चाहे बंद कर देंगे किसी को पानी मिल रहा है कोई बिना पानी के ही मार रहा है प्यासा
यदि लोग बोले तो कहते हैं नहीं भर पाए तो हम क्या करें आपका ठेका लेकर रखे हैं अपने ही अहंकार की जिंदगी में कर रहे हैं नल जल योजना का संचालित
कुम्हारी पंचायत सरपंच का पद लेकर भूल गए अपनी जिम्मेदारी पानी की समस्याओं को लेकर किलोमीटर दूर से लेने आते हैं पानी हैंड पंप की सुविधा होने के बाद भी नहीं हो रहा सुधार बड़े-बड़े वादा करने वालों से परेशान है ग्रामीण वासी जिसकी शिकायत कई बार की गई लेकिन आज तक निराकरण नहीं किया गया
मध्य प्रदेश मैहर जिला जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में पानी की समस्याओं को लेकर परेशान हो रही है जनता सरपंच सचिव को जनता की नहीं दिख रही है परेशानी
भारतीय जनता पार्टी एक तरफ गरीबों के हित में नल जल योजना के तहत ग्रामीण वासियों को सुविधा देने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत में सरपंच अपनी राजनीति में गुमराह करके सरपंच का पद तो अपनी पत्नी को दिलवा दिए और सरपंची स्वयं कर रहे हैं
लेकिन अपने गांव की जनता को पानी की सुविधा भी नहीं दे पा रहे हैं
अमरपाटन पीएचपी विभाग नल जल योजना निर्माण करवा कर अपनी जिम्मेदारी के साथ ग्राम पंचायत कुम्हारी को हैंडओवर किया है
जब से लेकर आज तक पानी की समस्याएं ग्रामीण वासियों के लिए एक न एक दिन बनी ही रहती है
ग्राम पंचायत कुम्हारी को जनता ने कई बार शिकायत की लेकिन सरपंच सचिव अपनी जिम्मेदारी आज तक नहीं निभा पा रहे और एक में एक बहाने करके जनता को गुमराह करने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं
जब अधिकारियों को निराकरण करना ही नहीं है तो जनता कितने बार करेगी शिकायत
ऐसे ही अगली खबर पानी के लिए बने रहिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ