ग्राम कुटरी टपरिया एवं रोड़ा में अयोध्या धाम से आये अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा का कार्यक्रम किया गया आयोजित
जिला दमोह मध्य प्रदेश

ग्राम कुटरी टपरिया एवं रोड़ा में अयोध्या धाम से आये अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा का कार्यक्रम किया गया आयोजित
(पढ़िए सागर संभागीय ब्यूरो चीफ पुरुषोत्तम साहू की खास खबर)
अयोध्या धाम आने का पीले चावल बांटकर दिया गया आमंत्रण
(मध्य प्रदेश)
मध्यप्रदेश के दमोह जिले की पटेरा जनपद के अंतर्गत ग्राम कुत्री टपरिया एवं रोड में आज अयोध्या धाम जी से अक्षत कलश की भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
जिसमे ग्रामीणों ने रामधुन संकीर्तन गाजे-बाजे के साथ समूचे गांव में घर-घर अक्षत वितरण कर 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापना में के पुण्य अवसर पर आने का आमंत्रण दिया।
ग्रामीणों ने अक्षत कलश का पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया। यह आयोजन इलाके के टपरियों में बल खंडन माता से कलश यात्रा प्रारंभ होकर गांव के गली-गली, घर-घर जाकर गाजे-बाजे के साथ भ्रमण के बाद खेर माता पर समापन हुआ।
कलश यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कार्यवाहक रामजी अवस्थी, पुष्पेंद्र साहू, गंधर्व सिंह, सुजान सिंह, सुलभ शर्मा के साथ भाजपा किसानमोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी पुरषोत्तम साहू भाजपा के पटेरा मंडल उपाध्यक्ष बलवंत सिंह एवं गांव के डीलन सिंह, पूर्व सरपंच मक्खन सिंह, देवी सिंह, प्रकाश सिंह एवं ग्राम के वरिष्ठजनों की उपस्थिति रही। वही ग्राम रोडा में माता मंदिर कलश यात्रा प्रारंभ होकर पंचमी पंचमुखी हनुमान मंदिर और गांव में घर-घर अक्षत वितरण कर
शोभा यात्रा यात्रा में शामिल राम जी अवस्थी, पुष्पेंद्र साहू, बलवंत सिंह, पुरुषोत्तम साहू, लाखन सिंह राजपूत, बृजेंद्र सिंह राजपूत, लक्ष्मी तिवारी, सिद्धू सेन, राजू लोहार, मंजू पटेल, राजेश लोधी, सत्येंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।
जहाँ गांव में घर-घर गली गली यात्रा होकर नदी वाले हनुमान जी के मंदिर पर समापन हुआ।