ब्राह्मण महासागर मंच का सराहनीय कार्य, गरीब असहाय बेसहारा बच्ची बच्चों एवं विवाहित विधवा महिलाओं की शादी एवं घर बसाने में कर रहा हैं सहयोग
सतना जिला मध्य प्रदेश

ब्राह्मण महासागर मंच का सराहनीय कार्य, गरीब असहाय बेसहारा बच्ची बच्चों एवं विवाहित विधवा महिलाओं की शादी एवं घर बसाने में कर रहा हैं सहयोग
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में लाडली बहना वैवाहिक मंच के जिला अध्यक्ष पंडित अनिल कुमार पांडे जी ग्राम पोस्ट जमुना टोला मुकुंदपुर जिला मैहर म.प्र.को नियुक्त किया गया एवं ब्राह्मण महासागर मंच के द्वारा लाचार असहाय ब्राह्मण परिवार के बालिक बच्चों एवं बच्चियों के योग्य वर और वधू परिजनों के द्वारा चयनित कर समाज के सहयोग से कार्य संपन्न कराए जाएंगे
जिसमें अनिल पांडे जी अपनी अहम भूमिका निभाते हुए समाज के प्रति शुभचिंतक साबित होंगे
लाडली बहना वैवाहिक मंच के कारण समाज में काफी खुशी की लहर एवं अति उत्स है लाडली बहना वैवाहिक मंच में हर एक प्रकार के गवर्नमेंट जॉब से लेकर निम्न स्तर तक के लड़के एवं लड़कियों के बायोडाटा सहित प्रस्तुत होते हैं
गार्जियन अपने-अपने हिसाब से देख कर फाइनल बात कर ग्रुप के माध्यम से मदद लेते हैं तलाकशुदा अनाथ विधवा जैसे लड़के लड़कियों के भविष्य को देखकर घर बसाई जैसे कार्य समाज के सहयोग से संपन्न कराने की अपील समाज से की गई है
जिसमें लाडली बहना वैवाहिक मंच के जिला अध्यक्ष पंडित अनिल कुमार पांडे जी अपनी नई टीम गठित कर समाज के प्रति शुभचिंतक होंगे दहेज एवं टेंट शामियाना दिखावा जैसी चीज को लाडली बहना वैवाहिक मंच विरोध करती है





