*पुलिस की कार्यवाही के बाद शराब ठेकेदारों का प्रशासन को चाभी सौंपना,अवैध पैकारी न हो पाना वजह तो नही…?*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

पुलिस की कार्यवाही के बाद शराब ठेकेदारों का प्रशासन को चाभी सौंपना,अवैध पैकारी न हो पाना वजह तो नही…?
*जिले में किसी भी हाल में नही होगी अवैध रूप से शराब की बिक्री – पुलिस अधीक्षक*
शराब ठेकेदारों ने की तालाबंदी,चाबी प्रशासन को सौपने को तैयार,कही अवैध शराब के ठीहे बंद होने की वजह तो नहीं…?
अनूपपुर-जिले में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही का सिलसिला जारी है और लगातार शराब जब्त कर जिलेभर में अवैध रूप से शराब पकड़े जाने पर कार्यवाही जारी है।वही लाइसेंसी ठेकेदारों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा अवैध शराब पाए जाने पर गलत कार्यवाही की जा रही है।
जिसके विरोध में जिले के सभी शराब दुकानदार दिन शुक्रवार को विदेशी मदिरा की दुकान बंद रख कर अपना विरोध जताया है।वही ठेकेदारों ने कलेक्टर अनूपपुर को पत्र लिखकर मांग की है कि बिना जांच के ही ठेकेदारों को आरोपी बनाए जाने से शराब दुकान में कार्य कर रहे हैं सेल्समैन और दूसरे कर्मचारी अपने आपको भयभीत महसूस कर रहे हैं,
जिसकी वजह से वह काम नही कर पा रहे हैं और ऐसी स्थिति में कार्य करना मुश्किल हो रहा है इन सभी वजह को लेकर दिनांक 1अक्टूबर शुक्रवार को दुकानें बंद कर दी गई है। पत्र मैं यह भी लिखा गया है कि लाइसेंसी ठेकेदारों को आरोपी बनाए जाने के बाद से वह मानसिक रूप से भयभीत है और आगे कार्य नहीं कर पाएंगे प्रतिभूति राशि को वापिस करते हुए
आज से ही दुकान का संचालन शासकीय विभाग द्वारा किया जाए और अपनी शराब दुकान की चाबी प्रशासन को सौपने के लिए तैयार है। जब तक शराब ठेकेदार की समस्या का निराकरण नही हो जाता तब तक वो लोग अपनी दुकान नही खोलेंगे शराब दुकानदारों ने पत्र के द्वारा इसकी शिकायत अनूपपुर कलेक्टर महोदया सोनिया मीणा एवं जिला आबकारी अधिकारी विकास मंडलोई को सौपे है।
वही जब जिले के समस्त शराब ठेकेदार अनूपपुर कलेक्टर से अपनी समस्या को लेकर मिलने पहुँचे और अपनी समस्या बताई तो जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ने ठेकेदारों को आश्वासन दिया है कि आप सभी लोग अपनी दुकानें खोले हम पूरे मामले की जांच करवाकर आप लोगो की समस्या का जल्द निराकरण किया जाएगा।
कही अवैध शराब के ठीहो तक शराब न पहुंच पाने से ठेकेदारों को तो नही हो रही परेशानी –
अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के ठीहे जगह जगह बन गए थे और अवैध शराब का कारोबार पूरे क्षेत्र में जमकर चल रहा था और अवैध शराब की तस्करी जोरों पर की जा रही थी।
कुछ ठेकेदारों द्वारा शराब दुकान से चार पहिया और दुपहिया वाहनों में शराब की पेटियों की सप्लाई जोरो से की जा रही थी,वही शराब ठेकेदारों द्वारा सुबह सुबह और रात के अंधेरे में दो व चार पहिया वाहन से ठेकेदार के आदमियों द्वारा पैकारी भी जमकर की जा रही थी।शराब ठेकेदार के गुर्गे मिलकर चार पहिया व दुपहिया वाहन के माध्यम से होटल,ढाबा और आस-पास के गांव में भी शराब की अवैध रूप से पैकारी करवाई जाती थी,शराब ठेकेदार के द्वारा चार पहिया वाहन में अपने गुर्गे बैठा कर उनके साथ अवैध पैकारी को अंजाम भी दिया जाता था।
जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस द्वारा शराब के अवैध कारोबार पर लगातार कार्यवाही करने से शराब ठेकेदारों को कही न कही आर्थिक नुकसान जरूर हो रहा होगा जिससे शराब ठेकेदारों की आमदनी में भी फर्क पड़ रहा होगा।कही यही वजह तो नहीं है कि शराब ठेकेदार प्रशासन को शराब दुकान वापस कर कार्यवाही न करने का दबाव बना रहे हैं।
पुलिस की लगातार कार्यवाही से दुकान वापस करने का ढोंग दिखा,कही दबाव तो नही बना रहे ठेकेदार –
अनूपपुर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को जिले की कमान मिलते ही पुलिस कप्तान के निर्देश पर अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही शुरू कर दी गई।वही दूसरी ओर अवैध रूप से गली मोहल्ले में शराब ठेकेदारों द्वारा शराब की बिक्री करवाने की शिकायते भी लगातार पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी।
जिस पर पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए अवैध रूप से पैकारी होने जा रही शराब को मुखबिर की सूचना के अनुसार अलग अलग जगहों पर अलग अलग स्थानों से पकड़ कर लगातार कार्यवाही की जाने लगी।और जब पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाने लगी तो शराब ठेकेदारों द्वारा शराब दुकान बंद कर प्रशासन को चाभी वापस देने का ढोंग दिखाया जा रहा है।लेकिन अब अपने आप में यह सवाल उठता है कि जब तक क्षेत्र में जगह जगह शराब ठेकेदार के गुर्गों द्वारा शराब पारोसी जा रही थी
तब तक सब कुछ ठीक चल रहा था जैसे ही शराब पकड़ाने लगी और पुलिसिया कार्यवाही होने लगी तो शराब ठेकेदार शराब दुकान को प्रशासन को वापस देने का ढोंग तो नही कर रहे हैं और पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को गलत बताकर बचने की कोशिश की जा रही हो यह तो जांच उपरांत ही पता चल पाएगा कि पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही गलत थी या नहीं।वही ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कही ठेकेदार पुलिस प्रशासन पर दबाव तो नही बना रहे जिससे अवैध रूप से बेचने के लिए शराब दुकान से शराब ठीहो तक पहुंच जाए और पुलिस उस पर कार्यवाही भी न करें।
चाहे जो भी हो पुलिस अधीक्षक कर रहे सही कार्य – आम नागरिक
सूत्र बताते हैं की पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के आने से जो कार्यवाही हो रही हैं उससे गरीब और आम नागरिक अत्यधिक संतुष्ट हैं
इसमें सबसे अधिक ग्रामीणों को संतुष्टि मिली है क्योंकि शराब पीकर घर में लड़ाइयां होना और शराब पीने से रास्ते पर दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई थी परंतु पुलिस अधीक्षक के आने से आम जनों में डर का खौफ कम हुआ है। यदि जिले भर में अपराधों के रिकॉर्ड उठा कर देखे जाए तो सबसे अधिक अपराधिक मामला नशे के कारण हुए हैं और इनमें शराबियों की अधिकता रही है
आम नागरिक और सूत्र बताते हैं की अवैध शराब कारोबारियों द्वारा गुंडागर्दी तरीके से शराब के सहकारी और कारोबार किए जा रहे द राजनीतिक दल के पकड़ और भ्रष्ट अधिकारियों के कारण इनकी कार्य करने की शैली आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के अलावा और शासन को नुकसान पहुंचाने के अलावा कुछ और मंशा नहीं थी अखिल पटेल के आने से दिन प्रतिदिन एक से एक अभियान चलकर अवैध कारोबारियों को तोड़ने का मुहिम सराहनीय है और ऐसे ही यह मुहिम लगातार जारी हो यदि इसमें राजनीतिक दबाव या राजनीति जिला प्रशासन के दबाव जैसी बातें आती हैं तो फिर प्रशासन और कानून से आम नागरिकों का भरोसा उठाता चला जाएगा
क्योंकि रेत और शराब माफिया द्वारा जिले में सर्वाधिक परेशानियां उत्पन्न की गई हैं और गरीबों के साथ सरकार के खजाने का भी शोषण किया गया है। जैतहरी क्षेत्र में स्थित एक आदिवासी महिला ने साफ तौर पर कहा की इन शराब माफियाओं के कारण ही मेरे घर का चिराग डूब गया और भ्रष्ट अधिकारियों कि मिलीभगत से युवाओं और गरीबों को रास्ते से भटकाने का कार्य बखूबी किया जाता रहा।
कहना है –
किसी भी हाल में अवैध रूप से शराब नहीं बिकने दी जाएगी,अगर ऐसा करते पाया जाएगा तो पुनःअवश्य ही कार्यवाही की जाएगी।
अखिल पटेल
पुलिस अधीक्षक,अनूपपुर
इनका कहना हैं –
पुलिस के द्वारा जो शराब ठेकेदारों के खिलाफ जो कार्यवाही हुई है उसके विरोध में शराब दुकान बंद की गई हैं,कलेक्टर मैडम ने उनकी समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन देकर सभी को दुकान खोलने को बोला गया है।
विकास मंडलोई,जिला आबकारी अधिकारी,अनूपपुर