भारत संकल्प यात्रा- सांसद गणेश सिंह नगर परिषद कोटर की संकल्प यात्रा में हुये शामिल
सतना जिला मध्य प्रदेश

भारत संकल्प यात्रा- सांसद गणेश सिंह नगर परिषद कोटर की संकल्प यात्रा में हुये शामिल
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 24 दिसंबर 2023/भारत सरकार द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का गांव और शहरी वार्डों में पहुंचने का सिलसिला जारी है।
रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम नगर परिषद कोटर में आयोजित हुआ।
सांसद सतना श्री गणेश सिंह ने शामिल होकर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुये केंद्र और राज्य सरकार के विजन और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों तक पहुंचाने का माध्यम बन रही है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिस पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व होना चाहिए।
केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रचार रथ के माध्यम से गांवों में पहुंचकर दी जा रही है। साथ ही वंचित हितग्राहियों को इनका लाभ दिलाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण, प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला जैसी अनेक योजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अभिनव पहल हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। स्व-सहायता समूह के लिये चलाई गई योजनाओं से महिलाएं आत्मनिर्भर हुईं हैं।
आज महिलायें किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।
सांसद श्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।
शासन की योजनाओं का लाभ मिलने से समाज के अंतिम छोर के हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिल रही है।
सांसद श्री सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। कार्यक्रम में योजना का लाभ पाने वाले हितग्राहियों के अनुभव भी सुने गये तथा स्वास्थ्य शिविरों में टीवी एवं सिकल सेल बीमारी का परीक्षण भी किया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष राजमणि सिंह, रामकृष्ण तिवारी, नगर परिषद के सीएमओ एवं आमजन उपस्थित रहे।
विधायक रैगांव ने बरहना और गोरईया में दी योजनाओं की जानकारी
विकसित भारत संकल्प यात्रा की कड़ी में रविवार को सोहावल विकासखंड में ग्राम बरहना और गोरईया में संकल्प यात्रा के कार्यक्रम आयोजित हुये। यहां पर विधायक रैगांव प्रतिमा बागरी ने आमजन को शासन की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के पात्र हितग्राही तक लाभ पहुंचाना है।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंच रहा है। यह बड़ा गौरव और हर्ष का विषय है कि आज मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ियां जनता के बीच पहुंच रही हैं
शासन की योजनाओं का लाभ दिला रही है। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों में शामिल विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने मेरी कहानी-मेरी जुबानी भी सुनाई।
मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ी से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के भाषण एवं फिल्म का प्रदर्शन तथा विभिन्न योजनाओं के चलचित्र भी हितग्राहीयो को दिखाये गये। इसी प्रकार जिले के अन्य विकासखंडो में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई।
रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा नागौद विकासखंड अंतर्गत चुनहा, कोडर, मझगवां विकासखंड अंतर्गत पडरी, अर्जुनपुर, महतैन, उचेहरा विकासखंड अंतर्गत सेमरी, पथरौंधा तथा रामपुर बघेलान विकासखंड अंतर्गत ग्राम लौलाछ और थथौरा में निकाली गई।