*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक करोड़ 22 लाख परिवारों को घर-घर नल से जल पहुंचाने का किया दावा*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक करोड़ 22 लाख परिवारों को घर-घर नल से जल पहुंचाने का किया दावा*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जल जीवन मिशन के लाभार्थी ग्रामीणो से किया वर्चुअल संवाद⚡
——
मध्य प्रदेश के अंतर्गत जिला सतना में 04 फरवरी 2022/को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से वर्ष 2024 तक प्रदेश के सभी एक करोड़ 22 लाख परिवारों को घर-घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में अब तक प्रदेश के 46 लाख 11 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचाया जा चुका है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 14 जिलों के जल जीवन मिशन लाभार्थी हितग्राहियों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। सतना कलेक्ट्रेट स्थित कान्फ्रेंस कक्ष में कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित राव, कार्यपालन यंत्री पीएचई रावेंद्र सिंह, आत्म प्रकाश चतुर्वेदी, जल जीवन मिशन के अधिकारी एवं लाभान्वित हितग्राही उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 14 जिलों के ग्राम वासियों, जनप्रतिनिधियों और ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों से वर्चुअली संवाद कर नल से जल प्रदाय करने पर हुई सुगमता और जल जीवन मिशन की योजनाओं के सुनिश्चित संचालन एवं संधारण के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 हजार 44 से अधिक ग्राम ऐसे हैं जहां हर घर में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा चुकी है। जल जीवन मिशन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल निगम द्वारा प्रदेश के लगभग हर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नल से जल प्रदाय करने की योजनाओं के कार्य किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल जिले के बिलखिरिया की अनीता मालवीय, सीहोर के सतपिपलिया के मंगलेश मांझी, देवास के बरखेड़ा कायम के ज्ञानेश्वर कुमावत, अनूपपुर के हर्राटोला की ममता, अशोकनगर के सेहराई की रचना विश्वकर्मा, जबलपुर के नीमखेड़ा के विपिन गर्ग, मण्डला के भँवरदा की भगवती भांवरे, सिवनी के मुनगापार केवलारी के शरीफ खान, दमोह के सिमरीशुक्ला की किरण शुक्ला, छिंदवाड़ा के मऊ की वैशाली डोंगरे, रीवा के जुडमुनियाँ मुरली की सविता पटेल, नीमच के उम्मेदपुरा के दुर्गाशंकर बैरागी, पन्ना जिले के पवई के राकेश सोनी से सीधी बातचीत की।