जिला कलेक्टर ने एक दिन में निपटया नामांतरण के 2273 प्रकरण
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने एक दिन में निपटया नामांतरण के 2273 प्रकरण*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 30 मई 2023/जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के जिले में अविवादित नामांतरण के एक दिन में निराकरण की मुहिम के नवाचार ने सतना जिले ने एक और रिकॉर्ड स्थापित कर लिया है।कलेक्टर ने सतना जिले के सभी तहसीलदार और नायब तहसीलदार के राजस्व न्यायालय में लंबित अविवादित नामांतरण प्रकरणों के एक दिन में अभियान चलाकर प्रकरणों का निराकरण करने के लक्ष्य दिये थे।

सभी राजस्व न्यायालय द्वारा औपचारिक तैयारियों को अमली जामा पहनाकर मंगलवार 30 मई को अपने-अपने न्यायालय में निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार अविवादित नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण किया।
रात्रि 8.30 बजे तक राजस्व न्यायालयों से ली गई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कुल 2273 नामांतरण प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। सभी निराकृत प्रकरणों में से अब तक 1307 नामांतरण प्रकरणों को आरसीएमएस में अपलोड भी करा दिया गया है। कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सभी राजस्व अधिकारियों को नामांतरण प्रकरणों के निराकरण की कार्रवाई आर सीएमएस पोर्टल पर आज ही अपलोड कराने के निर्देश दिए हैं।
राजस्व न्यायालय के तहसीलवार आज निराकरण किये गये नामांतरण प्रकरणों में तहसील रघुराजनगर में सर्वाधिक 541 प्रकरण, मैहर में 275, मझगवां में 120, अमरपाटन मे 210, रामपुर बघेलान में 212, रामनगर में 176, नागौद में 215, उचेहरा में 130, बिरसिंहपुर में 170, कोटर में 63 और कोठी तहसील में 161 अविवादित नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण एक दिन में किया गया।
इसके पहले मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण में सतना जिले में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के नवाचार एक दिन में सीमांकन प्रकरणों के निराकरण में लगभग 1550 से अधिक सीमांकन प्रकरणों के निराकरण का रिकॉर्ड पहले ही बन चुका है




