महापौर,क्षेत्रीय पार्षद एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में भूमिपूजन
कटनी जिला मध्य प्रदेश

महापौर,क्षेत्रीय पार्षद एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में भूमिपूजन
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी में आचार्य कृपलानी वार्ड माधव नगर में लगभग 15 लाख की लागत से विभिन्न स्थानों में होंगे विकास कार्य
महापौर,क्षेत्रीय पार्षद एवम् अन्य गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में भूमिपूजन संपन्न
शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित-महापौर
मध्य प्रदेश जिला कटनी( 5 अगस्त )-नगर के उपनगरीय क्षेत्र माधवनगर के नागरिकों को सुलभ जल निकासी के साथ बेहतर आवागमन मुहैया कराने के उद्देश्य से महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,स्थानीय पार्षद ईश्वर बहरानी,एमआईसी सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ आचार्य कृपलानी वार्ड कैरिन लाइन में लगभग 15 लाख की लागत से होने जा रहे विकास कार्यों का भूमिपूजन वार्ड के वरिष्ठ नागरिक देवीदास तुलसियानी व श्याम आहूजा से संपन्न कराया।
भूमिपूजन के अवसर पर मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष शिब्बू साहू,डॉ रमेश सोनी,पार्षद शकुन्तला सोनी,पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।
वार्ड में यहाँ होंगे विकास कार्य
आचार्य कृपलानी वार्ड में होने जा रहे विकास कार्यों को गति देने हेतु लगभग 4 लाख 30 हजार की लागत से विभिन्न स्थानों में सी.सी. नाली निर्माण कार्य होगा। वहीं लगभग 7 लाख 80 हजार की लागत से कैरिन लाईन स्कूल के पास पेवर ब्लाक फ्लोरिंग का कार्य किया जाएगा।
इसी क्रम में लगभग 3 लाख की लागत से नारायण जगवानी के घर से इंद्रलाल रावलानी के घर तक भी पेवर ब्लाक फ्लोरिंग कार्य किया जाकर वार्ड वासियों को सुविधा प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने कहा कि वे शहर के सर्वांगीण विकास के लिये सदैव संकल्पित रहेंगी तथा आमजन से जुड़ी प्रत्येक छोटी-बड़ी समस्याओं का निदान भी अवश्य किया जाएगा
इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर भी शहर में निरंतर विशेष प्रयास योजनाबद्ध रूप से किए जा रहे है,प्रशासन और जनसहभागिता से शहर को उच्च पायदान में लाने के क्रम में हम निरंतर सफलता हासिल करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने वार्ड में होने जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता हेतु नागरिकों को आश्वस्त किया कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की शिकायत या लापरवाही नहीं बरती जाएगी ।
इस दौरान वार्ड के नागरिक रामचंद्र मूलवानी,पप्पू आडवानी,संजय ननवानी,मनोहर लाल बहरानी,सोनू रूपचंदानी,हरीश आहूजा सहित अन्य क्षेत्रीय जनों की मौजूदगी रही।