*एसडीएम के पत्नी का हार हुआ चोरी एसडीएम ने कुक सनी पर लगाए आरोप सनी ने की आत्महत्या की कोशिश*
कोतमा अनुपपुर जिला मध्य प्रदेश

थाना कोतमा में सनी के परिजन ने किया धरना प्रदर्शन
एसडीएम के पत्नी का हार हुआ चोरी
एसडीएम ने कुक सनी पर लगाए आरोप सनी ने की आत्महत्या की कोशिश
संवाददाता – जिला ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट
कोतमा / एसडीएम ऋषि सिंघई के निवास से मंगलवार को कमरे के अलमारी में रखे सोने का हार कीमत लगभग 5 लाख का चोरी हो गया था जिसकी लिखित में शिकायत एसडीएम ऋषि सिंघई के द्वारा कोतमा थाने में की गई थी एसडीएम ने पुलिस के पास नौकर के विरुद्ध संदेह व्यक्त किया था।
पुलिस के द्वारा उनके नौकर पूरन उर्फ सनी केवट को पूछताछ के लिए दो-तीन बार थाने लेकर आई थी जिस पर उसने साफ तौर से मना किया था कि मैंने चोरी नहीं की है ना मुझे गहनों की कोई जानकारी है 18 सितंबर को पुलिस के द्वारा सनी केवट की बहन जो शहडोल में रह रही है उसके घर पहुंच कर तलाशी ली लेकिन वहां पर भी कुछ नहीं मिला जिसकी जानकारी सनी केवट की बहन ने फोन पर दी जिससे परेशान होकर 18 सितंबर को सनी केवट ने घर में आत्महत्या करने का प्रयास किया परिजनों ने देख लिया और उसे बचा लिया लहसुई कैंप के लोगों के साथ परिजन थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए उनकी मांग थी कि सनी केवट को जबरदस्ती चोरी के मामले को लेकर परेशान किया जा रहा है एसडीएम के द्वारा लगाए गए आरोप से परेशान होकर वह आज आत्महत्या करने का प्रयास किया परिजनों की मांग थी कि एसडीएम ऋषि सिंघई के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाए।
एसडीओपी शिवेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी आरके वैश के द्वारा परिजनों एवं लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि जब तक एसडीएम ऋषि सिंघई के द्वारा मामला पंजीबद्ध नहीं करवाया जाता है तब तक पुलिस किसी को परेशान नहीं करेगी साथ ही उन्होंने उनके साथ न्याय होने की बात कहते हुए उन्हें समझाइश दी तब परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और वह धरने से उठे।