हदरहटा पंचायत में (सरपंच-सचिव) की देखी गई (तानाशाही) जानकारी देने के बाद भी (सड़कों) पर बह रहा है पानी कीचड़ में चलने के लिए मजबूर हैं लोग
तहसील बरही जिला कटनी मध्य प्रदेश

हदरहटा पंचायत में (सरपंच-सचिव) की देखी गई (तानाशाही) जानकारी देने के बाद भी (सड़कों) पर बह रहा है पानी कीचड़ में चलने के लिए मजबूर हैं लोग
(पढिए तहसील बरही से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खास खबर)
ग्रामीणों ने लगाया सरपंच पर अंधेकी करने का आरोप कहा रोड में बह रहा है पानी कितनी बार सरपंच को दी गई जानकारी फिर भी नहीं हुआ समस्या का हल बिना बरसात के भी कीचड़ में चलने को है मजबूर
मध्य प्रदेश कटनी जिला बरही तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हदरहटा के बरवाही टोला वार्ड नंबर 10 और 12 के बीच रोड में बिना बरसात के भी पानी बहता है
ग्रामीण परेशान है ग्रामीणों ने सरपंच से कई बार इसकी जानकारी दी लेकिन वहां सरपंच के द्वारा नहीं बनवाई गई नालियां उन्होंने आरोप लगाया की रोड के किनारे नाली नहीं होने से वह पानी पुरे रोड में आता है जिससे रोड भी खराब हो गई है
जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जो लोग वहां पास रह रहे हैं वह बहुत परेशान है
कीचड़ होने के कारण लोग रोड से नहीं चलते बल्कि उसके किनारे किनारे चलते हैं जिससे काफी परेशानियां होती हैं
गांव के कुछ लोगों से बात की जिसमें हमें रामलाल यादव अमृतलाल कुशवाहा के द्वारा बताया गया कि इस रोड में पानी बहने के कारण हमारा पड़ोसियों से विवाद होता है हमने कई बार सरपंच से कहा की पानी रोड में बह रहा है नाली बनवा दीजिए
लेकिन हमारी नहीं सुनी जा रही है इसलिए हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द के नाली बनवाई जाए और रोड में बहता हुआ पानी बंद हो जाए