जिला कलेक्टर का आदेश जारी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दो बेसहारा बच्चों को प्रति महीने दी जाएंगी ₹2000 की सहायता राशि
कटनी जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर का आदेश जारी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले दो बेसहारा बच्चों को प्रति महीने दी जाएंगी ₹2000 की सहायता राशि
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी -हर महीना मिलेंगे दो -दो हजार सरकारी स्कूल मे पढने वाले बेसहरा बच्चो को आज से शुरू की मददकी योजना,कलेक्टर ने दो बेसहारा बच्चों की शिक्षा के लिए निजी स्पान्सरशिप योजना के तहत दो हजार रूपये प्रतिमाह की सहायता राशि स्वीकृत कर दोनों बच्चों के संरक्षकों को सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में दो-दो हजार रूपये की पहली किश्त का चेक प्रदान किया।
अपने माता पिता में से किसी एक को खो चुके 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के भरण पोषण और शिक्षा में किसी प्रकार की कोई बाधा न आए इसके लिए बाल संरक्षण अधिनियम 2015 अंतर्गत उन्हें सहायता राशि प्रदान करने के लिए निजी स्पॉन्सरशिप योजना का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है।
इस योजना को जिले में और अधिक प्रभावी बनाते हुए संवेदनशील कलेक्टर श द्वारा औद्योगिक घरानों के सीएसआर मद से ऐसे बच्चों को वयस्क होने तक आर्थिक सहायता मुहैया कराने का प्रावधान किया गया है। जिससे आर्थिक तंगी किसी भी बेसहारा बच्चे की प्रगति की राह में रोड़ा न बन सके।इन बच्चों को मिली सहायता राशि
शासकीय यशोदा बाई मा.शा. कटनी की कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली आराध्या चमड़िया उम्र 10 वर्ष के संरक्षक संजय चमड़िया निवासी सावरकार वार्ड नम्बर 10 और शासकीय माध्यमिक शाला गनियारी में छठवीं कक्षा में अध्ययनरत हिमांशु कुशवाहा उम्र 11 वर्ष के संरक्षक उनकी दादी जानकी बाई कुशवाहा को 2-2 हजार रूपये की सहायता राशि का चेकप्रदान किया गया। भविष्य में अब इनकी सहायता राशि संबंधित बेसहारा बच्चों के संरक्षकों के बैंक खाते में सीधे स्थानान्तरित की