*दुर्गा विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबने से पांच व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत लोगों में मचा हड़कंप*
धौलपुर जिला राजस्थान

*दुर्गा विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबने से पांच व्यक्तियों की हुई दर्दनाक मौत लोगों में मचा हड़कंप*
मूर्ति विसर्जन के दौरान पार्वती नदी में डूबने से 5 व्यक्तियों की मौत, खुशियाँ बदली मातम में।
राजस्थान धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के भूतेश्वर मंदिर के पास बहने वाली पार्वती नदी में दुर्गा माता की मूर्ति विसर्जन के दौरान एक ही परिवार के 5 जनों की डूबने से मौत हो गयी। प्रशासन एवं पुलिस की उपस्थिति में सिविल डिफ़ेंस की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया।

बसेड़ी उपखंड अधिकारी सुभाष यादव एवं सरमथुरा सी. ओ. प्रवेंद्र महला सबसे पहले घटनास्थल पहुँचे एवं कड़ी मशक्कत के बाद पाँचो व्यक्तियों के शवों को बाहर निकाला गया। मृतक आगरा जिले के जगनेर खण्ड के भवनपुरा गांव के निवासी थे।

जिनके शवों को बसेड़ी के प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया जहां से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारी जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल और पुलिस अधीक्षक, केसर सिँह शेखावतभी मौके पर पहुंच गए एवं खेरागढ़ के पूर्व विधायक
भगवान सिंह कुशवाहा भी बसेड़ी पहुंचे और स्थानीय चिकित्सालय में परिजनों को सांत्वना देने पहुँचे एवं उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का भी भरोसा दिलाया।
इतना बड़ा हादसा हो जाने के बाद भी आमजन नदी में पुलिस वालों को धता बताकर मूर्ति विसर्जन करते देखे गए।
धर्मेन्द्र बिधौलिया, धौलपुर
Mo-8560857285
15-10-21




