बुरहानपुर के तीन मुख्य स्थानों सागर टॉवर, कमल तिराहा एवं इकबाल चौक पर लगवाई गई एलईडी स्क्रीन
जिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश

बुरहानपुर के तीन मुख्य स्थानों सागर टॉवर, कमल तिराहा एवं इकबाल चौक पर लगवाई गई एलईडी स्क्रीन
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार आज 2 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 11 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) बहादरपुर में मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों की मतगणना फायनल रिहर्सल आयोजित रही।
फायनल रिहर्सल के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने मतगणना कार्य में संलग्न अधिकारियों/कर्मचारियों के, मतगणना प्रवेश द्वार पर जांच से लेकर विभिन्न सौंपे गये कार्य-दायित्वों का मौका मुआयना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारिको निर्देशित किया कि, सौंपे गये कार्य-दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी एवं सक्रियता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतगणना हॉल में नियुक्त गणना दलों को मतों की गणना के दौरान आवश्यक सावधानियाँ बरतने एवं गतिशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना कार्य 3 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 8 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) बहादरपुर में प्रारंभ होगा। पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गणना शुरू होगी तत्पष्चात् 8.30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना का कार्य किया जायेगा।
नेपानगर विधानसभा-179 में 14 टेबल पर सीयू एवं 5 टेबल पर डाक मतपत्र एवं बुरहानपुर विधानसभा-180 में 18 टेबल पर सीयू एवं 5 टेबल पर डाक मतपत्र की गणना की जायेगी।
सीयू से मतगणना करने पर नेपानगर-179 के मतों की गणना 22 राउण्ड में होगी वहीं बुरहानपुर-180 के मतों की गणना 20 राउण्ड में संपन्न होगी।
शहर में तीन मुख्य स्थानों सागर टॉवर, कमल तिराहा व इकबाल चौक पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें लगातार मतों की राउण्डवार जानकारी प्रदर्षित होती रहेगी साथ ही तीनो स्थलों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी भी नियुक्त किये गये है।
मतगणना हॉल में ईवीएम से मतों की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक गणना सुपरवाईजर, एक गणना सहायक एवं एक माइक्रों आब्जर्वर होंगे तथा डाक मतपत्र की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एक गणना सुपरवाईजर, दो गणना सहायक एवं एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये है।
मतगणना हॉल में ईवीएम के मूवमेंट पर निगरानी हेतु प्रत्येंक गणना हॉल एवं कॉरीडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसमें स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम ले जाने एवं स्ट्रांग रूम में वापसी तथा सीलिंग कक्ष में सीलिंग हेतु परिवहन पर निगरानी रखी जा सकेगी।