Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*नव दुर्गा उत्सव में कोरोना गाइड लाईन का पालन किया जाए – कलेक्टर*

शहडोल जिला मध्य प्रदेश

नव दुर्गा उत्सव में कोरोना गाइड लाईन का पालन किया जाए – कलेक्टरजिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ

शहडोल/08 अक्टूबर 2021/

राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है। राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के लिये आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के विराट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत्-प्रतिशत् पालन नव दुर्गा उत्सव के समय भी किया जायेगा।

राज्य शासन द्वारा नई कोरोना गाइड लाइन के अनुसार सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन, मेले, धार्मिक चल समारोह में जन समूह का एकत्र होना प्रतिबंधित रहेगा। कोचिंग संस्थान एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हाल की क्षमता के 50 प्रतिशत सीमा तक संचालित किया जा सकेगें तथा 15 अक्टूबर से 100 प्रतिशत क्षमता से कोचिंग संस्थान एवं प्रशिक्षण संस्थान संचालित किये जा सकेंगे, समस्त प्रकार की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, निजी कार्यालय शॉपिंग मॉल, जिम अपने नियत समय तक खुल सकेगें, सिनेमा घर एवं थियेटर फुल क्षमता के साथ संचालित किये जा सकेंगे, समस्त रेंस्टोरेंट एवं क्लब 100 प्रतिशत क्षमता से कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए खुल सकेंगे, विवाह आयोजनों में दोनो पक्ष मिलाकर 300 व्यक्ति, अंतिम संस्कार मे 200 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे।

राज्य शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश जो कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिये नव दुर्गा उत्सव में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन कराने के लिये जो निर्देश जारी किये गए है गाईड लाईन के सभी बिन्दुओं पर जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा विचार कर सर्व सम्मत से सहमति व्यक्त की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गा पण्डाल में कोविड अनुकूल व्यवहार मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाईजर की व्यवस्था कार्यक्रम समिति द्वारा की जायेगी।

साथ ही भण्डारा आदि प्रतिबंधित रहेगा। मूर्ति विसर्जन के लिये 10 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होगें। मूर्ति विसर्जन जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही किया जाये। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डीजे एवं लाउड स्पीकर रात्रि 10 बजे तक ही बज सकेगें। रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा, जिसका कड़ाई से पालन भी सुनिश्चित कराये।

पण्डाल संचालक यह सुनिश्चित करेगें कि पण्डाल स्थल पर अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो, दर्शनार्थियों के आने-जाने के लिये अलग-अलग द्वार बनाये जाये। साथ ही पण्डाल व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करेगें कि यातायात बाधित न हो। समिति द्वारा इस वर्ष रावण दहन का कार्यक्रम नहीं किये जाने का निर्णय लिया गया है एवं चल समारोह आयोजित नहीं किये जायेगें। गरबा आदि कार्यक्रम आयोजन स्थल के क्षमता की 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ हो सकेंगे

उसके लिये क्षेत्र के एसडीएम की अनुमति के पश्चात् कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर ही किया जा सकेगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिस तरह गणेश जी मूर्ति विसर्जन के समय जिले में लिये गये सभी निर्णयों का पालन किया गया था, उसी प्रकार दुर्गा जी मूर्ति विसर्जन के समय भी नियमों का पालन सुनिश्चित करायें। मूर्ति विसर्जन सूर्यास्त तक ही किया जाए एवं पर्यावरण एवं नदी की सुरक्षा के लिये मूर्ति में उपयोग किये गये प्लास्टिक आदि के सामन हटा लिये जाये, और मूर्ति विसर्जन हेतु नियत् स्थान पर उपस्थित गोताखोरों द्वारा ही विसर्जित कराई जाये।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में मूर्ति विसर्जन के लिये नियत् स्थानों में साफ-सफाई, स्वच्छता करने के साथ-साथ प्रकाश एवं सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया जाये और उन स्थानों पर गोताखोर, नाव, लाईफ सेविंग जैकेट, ट्यूब, रस्सी एवं टार्ज आदि की भी व्यवस्था की जाये। साथ ही गस्ती आदि मुस्तैदी से की जाये।

बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे, कलेक्टर वंदना वैद्य, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल मेहताब सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य, संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर नरेन्द्र सिंह,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस. सागर, उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता, नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी, अध्यक्ष नगर पंचायत बुढ़ार कैलाश विशनानी, समाजसेवी एवं भाजपा अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह, समाजसेवी प्रदीप सिंह, राजेश्वर उदानिया, चन्द्रेश द्विवेदी, नीरज द्विवेदी, राजेश गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, जसबीर सिंह, संतोष लोहानी सहित अन्य अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button