*इंदरगढ़ थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सराहनीय कार्य*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*इंदरगढ़ थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सराहनीय कार्य*
(पढ़िए जिला क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
जिला दतिया इंदरगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़
इंदरगढ़ थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सराहनीय कार्य
जिला दतिया पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा के निर्देशन में,* *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य* एवं *एसडीपीओ सेवड़ा अखिलेश पुरी गोस्वामी* के मार्गदर्शन मे थाना इंदरगढ़ *पुलिस के द्वारा बड़ी* सफलता प्राप्त की गई
*महज 24 घंटे के अंदर* जामनगर गुजरात से *गुम हुई लड़की काजल राठौर को मुखबिर द्वारा मिली सूचना की आधार पर दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुद किया ll* परिजन के द्वारा *थाना इंदरगढ़ टीआई* एवं पुलिस बल को धन्यवाद दिया एवं मिठाई खिलाकर आभार *व्यक्त किया गया ll* उक्त कार्रवाई में *इंदरगढ़ थाना प्रभारी टीआई धीरेंद्र मिश्रा* एवं सिया शरण केवट बृजराज सिंह तोमर राजपाल गुर्जर एवं उनकी टीम की सराहनीय *भूमिका रही ll*