हबीबगंज पुलिस घर से भटके हुए विक्षिप्त बालक को परिजनों को तलाश कर सकुशल किया सुपुर्द
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

हबीबगंज पुलिस घर से भटके हुए विक्षिप्त बालक को परिजनों को तलाश कर सकुशल किया सुपुर्द
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
थाना हबीबगंज
कल दिनांक 10/9/2023 समय करीबन 18:00 बजे राहगीर द्वारा एक बालक मानसिक रुप से विक्षिप्त जो नाम पता एड्रेस नहीं बता रहा है रहा है, को थाने लाया गया।
पुलिस द्वारा काउंसलिंग कर पूछताछ में आधी अधूरी जानकारी प्राप्त करने पिता का नाम बता रहा था किंतु निवास का सही पता नहीं बता पा रहा था मात्र कोलार क्षेत्र बता रहा था
जिसे स्टॉफ द्वारा मोटरसाइकिल पर बिठाकर हिकमत अमली से दुकानदारों को चुनाभट्टी चौराहा शाहपुरा झील मनीष मार्केट में तलाश करते हुए कोलार क्षेत्र पहुंच कर कोलार क्षेत्र में दुकानदारों से बालक को दिखाकर बताया तथा माता-पिता के बारे में पूछताछ किया जिन्होंने बताया कि यह करण सिंह मीना का लड़का है तब बालक के पिता को तलाश कर बालक को सुरक्षित सुपुर्द किया गया ।