*नगरपालिका परिषद कोतमा में अजय सराफ अंगा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर वैशाली बद्री ताम्रकार निर्वाचित*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

नगरपालिका परिषद कोतमा में अजय सराफ अंगा अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर वैशाली बद्री ताम्रकार निर्वाचित
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ के साथ विकास सिंह राठौर की रिपोर्ट)
अनूपपुर/17 अक्टूबर 2022/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिया मीना के दिशानिर्देशानुसार नगरपालिका परिषद कोतमा में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही निर्धारित तिथि व समय पर विधि अनुसार प्रारम्भ हुई। कोतमा के अध्यक्ष पद पर अजय सराफ अंगा 15 में से 08 मत पाकर निर्वाचित हुए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अभिषेक सराफ को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए।
इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर वैशाली बद्री ताम्रकार 15 में से 08 मत प्राप्त कर निर्वाचित हुईं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी छाया प्रदीप सोनी को पराजित किया, जिन्हें 15 में से 07 मत प्राप्त हुए।
नगरपालिका परिषद कोतमा हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोतमा एम.आर. कोल ने पीठासीन अधिकारी व तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान ने सहायक पीठासीन अधिकारी के दायित्व का निर्वहन किया।




