*जिला अनूपपुर के तहसील जैतहरी ग्राम पंचायत गोरसी के सचिव ने बनाया भ्रष्टाचार का आलम,ग्राम पंचायत के नागरिक है परेशान*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
*।। गोरसी सचिव और रोजगार सहायक मिलकर लगा रहे शासन को चूना।।*
👉 *सचिव ने लिख बना डाली भ्रष्टाचार की इबारत* 👈
👉 *राजधानी अनूपपुर/जैतहरी भ्रष्टाचार एक्सप्रेस* 👈
👉 *ग्राम पंचायत गोरसी के सचिव ने बनाया भ्रष्टाचार का आलम,ग्राम पंचायत के नागरिक परेशान* 👈
👉 **रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈**
👉 *अनूपपुर जैतहरी भ्रष्टाचार समाचार* 👈
जैतहरी/ जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरसी भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है जहां शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर पलीता लगाया जा रहा है। अगर बात करें इस ग्राम पंचायत की तो यहां पर शासन द्वारा जारी की गई योजनाएं एक अबूझ पहेली बन कर रह गई हैं जहां इतने भ्रष्टाचार किए गए की दिन आना मुश्किल पड़ रहा है हम बात करते हैं सबसे पहले मंच की तो पंच परमेश्वर योजना के तहत मंच की राशि स्वीकृत की गई मगर मंच अधूरा ही रह गया और राशि पूरी शासन के ठेकेदारो द्वारा पूरी हरित कर ली गई है जहां ग्रामवासी आज भी उस मंच के लिए तरस रहे हैं इसी तरह ग्राम पंचायत में ₹800000 पुल निर्माण के लिए मगर यह पैसा भी बचा लिया गया मगर आज तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया साथी सड़क की बात की जाए तो हर सेकेंडरी मार्ग आज भी अधूरा है मगर उसकी राशि पूरी की पूरी निकासी कर ली गई है ऐसे ही बहुत बड़े-बड़े झोलझाल इस ग्राम पंचायत में चालू है और इन शासन के ठेकेदार सचिव और रोजगार सहायक बकायदा अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं।।
**आज तक नहीं किया मजदूरों का भुगतान**
यहां पर मजदूरों द्वारा रोजी में काम कराया गया जो काम आज भी अधूरे पड़े हैं मगर इन मजदूरों का पूर्ण रूप से भुगतान नहीं किया गया है जिससे वहां के मजदूर भी बहुत ज्यादा परेशान है ग्राम वासियों ने इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों से भी करनी चाहिए मगर आज तक कोई परिणाम नहीं निकला अब देखना यह होगा हमारे इस खबर से ऊपर बैठे अधिकारियों को क्या समझ में आता है और क्या कार्रवाई करते हैं नहीं तो ऐसे शासन के ठेकेदार ग्राम पंचायत की उम्मीदों पर पानी फेरते रहेंगे और शासन की योजनाओं पर पलीता लगाते रहेंगे।।
यहां के सचिव नरेंद्र तिवारी से बात की गई तो कहते हैं की जो भी काम है वह सब ऐसा ही होता है क्योंकि हमारे पास और ढेर सारे काम होते हैं। ग्रामवासी परेशान होते हैं तो होते रहे और हमें जितना पैसा मिला हमने इतना काम किया अगर बात करे पुल की तो पेपरों में पुल का निर्माण तो हो गया है मगर भौतिक रूप से वह पुल आज भी अपनी पहचान पाने के लिए तरस रहा है अगर ऐसा ही रहा तो ग्राम वासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है अब देखना यह होगा कि हमारी इस खबर से कितना असर पड़ता है।
**आपने मुझे जानकारी दी है मैं इसे संज्ञान में लेकर जांच करवाता हूं और अगर गलत पाया जाता है तो मैं जरूर उचित कार्यवाही जिम्मेदारों पर करूंगा**
इमरान सिद्दीकी
मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत जैतहरी