वन विभाग पर लगातार लग रहे लापरवाही का आरोप वन विभाग द्वारा कटवाए जा रही हैं जंगल की लकड़ियां
कटनी जिला मध्य प्रदेश

वन विभाग पर लगातार लग रहे लापरवाही का आरोप वन विभाग द्वारा कटवाए जा रही हैं जंगल की लकड़ियां
(पढिए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेन्द्र सिंह राजपूत की खास खबर)
मध्य प्रदेश कटनी जिला के अंतर्गत बरही में वन विभाग के द्वारा जंगल की लगातार लगाएं जा रहे हैं आरोप क्योंकि वन विभाग ऊपर की कमाई में लगा वाह रे बेशर्मी की तरह

कटनी बरही रेंज सुधरने का नाम नहीं ले रहा है अभी हाल ही में बंजर बरेला और सलैया सिहोरा में हज़ारों क्विंटल लकड़ी हर रोज काटी जा रही हैं
फ़ोटो मे तुरन्त की कटान स्पश्ट दिखाई दे रही है जी पी एस के साथ फोटो खींची गईं हैं ताकि विभाग राजस्व की ज़मीन न बता सके सारी तस्वीर जी पी एस के साथ हैं जब भी फसने की बारी आती है तभी किसी न किसी बहाने से जांच को भटकाया जाता है

ताकि संलिप्त कर्मचारियों को बचाया जा सके और जंगल ऐसे ही कटते और लुटते रहें।
और आरोपी पर्दे के पीछे रहें हैं
किन्तु अब वन विभाग की बेशर्मी की हद हो गई सी सी एफ के साथ कलेक्टर महोदय के संज्ञान में लाना जरूरी हो गया है।




