जिला सतना में टेबुलेशन की कॉपी प्रत्याशियों और मीडिया सेंटर को कराई जाएगी उपलब्ध
जिला सतना मध्य प्रदेश

जिला सतना में टेबुलेशन की कॉपी प्रत्याशियों और मीडिया सेंटर को कराई जाएगी उपलब्ध
(पढिए सतना जिला से क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
सतना 29 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 में विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, अमरपाटन के ईवीएम मतो की गणना कार्य 14-14 टेबिलो पर किया जाएगा। जबकि मैहर और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में 14 टेबिल के बजाय 18-18 टेबल पर की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा मतदान केन्द्रों की अधिक संख्या को देखते हुए टेबिल वृद्धि के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिसकों भारत निर्वाचन आयोग ने स्वीकृति दे दी है।
भारत निर्वाचन आयोग के नवीन निर्देशों के अनुसार टेबिलो पर अभ्यर्थीवार प्राप्त हुए मतो की गणना के उपरांत एकजाई टेबुलेशन की प्रतियां संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों और मतगणना परिसर में बनाए गए मीडिया सेन्टर को उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि अभ्यर्थीवार प्राप्त होने वाले मतो की राउण्डवार जानकारी मीडिया को प्राप्त होने पर उसे सर्वत्र प्रसारित किया जा सके।