Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*सेपकटकरा एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन सेपकटकरा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया* क

शहडोल जिला मध्यप्रदेश

सेपकटकरा एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन सेपकटकरा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

संभागीय ब्यूरो चीफ चन्द्रभान सिंह राठौर कि खास रिपोर्ट

शहडोल / अनूपपुर

कोरोना महामारी के इस दौर में जहां शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत ही कमजोर हो वही लोगो को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है ऐसे में शरीर का रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना अतिआवश्यक हो गया है। इसी सोच के साथ मध्य प्रदेश सेपकटकरा एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन सेपकटकरा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है,1 मई से निरन्तर चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों से मध्यप्रदेश के साथ – साथ अन्य प्रदेशों के सैकड़ों प्रशिक्षक,खिलाड़ी एवं विद्यालयों के शिक्षक शामिल हो कर सेपकटकरा खेल की बारीकियों के साथ – साथ योग,ऐरोबिक्स, फिजिकल फिटनेस, फ्लेक्सिबिलिटी ट्रैनिंग,क्रॉसफिट ट्रैनिंग आदि प्राप्त कर रहे हैं।


यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश सेपकटकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष सिंह राजपूत एवं महासचिव प्रतीक केशरवानी के आदेशानुसार आयोजित किया जा रहा है,जिसके निर्देशक के रूप में म०प्र० सेपकटकरा एसोसिएशन के सहसचिव आशीष मिश्रा जबलपुर को नियुक्त किया गया है जिनके निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जूम ऐप के माध्यम से प्रतिदिन प्रातः काल 7:00 बजे से आयोजित किया जाता है जिसके संचालन हेतु शहडोल संभाग के मुख्य प्रशिक्षक किशोर साकेत को नियुक्त किया गया है।किशोर साकेत ने बताया कि आज कोरोना काल में लोग घरों पर सिमट कर रह गए हैं जिससे सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का अभ्यास नहीं हो पा रहा है साथ ही शारीरिक क्षमता में भारी गिरावट आ रही है,अतः म०प्र० सेपकटकरा एसोसिएशन ने ऑनलाइन माध्यम से सभी को एक साथ वर्च्यूल रूप से जोड़ कर प्रशिक्षण कराने का निर्णय लिया है जिससे कम से कम स्थान में ही खिलाड़ी अच्छे से प्रैक्टिस कर सके,इसके लिए समय सारणी निर्धारित किया गया है जिसमें मध्य प्रदेश के साथ – साथ अन्य प्रदेशों के प्रशिक्षक जुड़ कर फिजिकल फिटनेस,योग, ऐरोबिक्स,खेल के नियम, प्रतियोगिता सम्बंधी जानकारी एवं खेल की सामान्य एवं विशिष्ट तकनीकियों का प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं,इसके साथ ही हर शनिवार को विभिन्न क्षेत्रों एवं राज्यों के एक्सपर्ट को आमंत्रित किया जा रहा है जिसमें वो खेल के साथ – साथ स्वस्थ रहने एवं कोरोना महामारी से बचाव हेतु सभी को प्रेरित कर रहे हैं।

इसी क्रम में बीते दिन शनिवार दिनांक 15 मई को शहडोल निवासी बीसीसीआई क्रिकेट अंपायर एवं क्रीड़ा भारती महाकौशल प्रांत के संपर्क प्रमुख डॉ० राकेश त्रिपाठी शामिल हुए जिसमें उन्होंने सभी को फिट रहने एवं निरंतर अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया,डॉ० राकेश त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस समय में यह ऑनलाइन मंच अच्छा साधन है एक साथ प्रैक्टिस करने का सभी आने वाले समय के लिए अपना अपना लक्ष्य निर्धारित करे और पूरी ईमानदारी से उसको पूरा करने के लिए जुड़ जाए साथ ही हमेशा हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करे एवं कोरोना काल में खुद को कमजोर या असहाय न समझे समय जा सदुपयोग करें एवं दूसरो को भी व्यायाम एवं भारत सरकार के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करे।


इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में एंकरिंग के लिए योगेश रुखमांगद छिंदवाड़ा के साथ प्रफुल बघेल सिवनी,उमंग चतुर्वेदी छतरपुर,वीरेन्द्र पटेल कटनी,मो ०याहिया,पुष्पक धारे छिंदवाड़ा आदि को अलग – अलग ज़िम्मेदारी प्रदान की गई है जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से चलता रहे।

Related Articles

Back to top button