*निजी अस्पतालों में भी होगा आयुष्मान कार्ड धारी कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

निजी अस्पतालों में भी होगा आयुष्मान कार्डधारी कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार
अनूपपुर / दिन शनिवार दिनांक 15 मई 2021 /
जिले में कार्यरत विभिन्न निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्डधारक कोरोना संक्रमित मरीजों के भर्ती होने पर उनका उपचार किया जाएगा। म0प्र0 शासन स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार निजी अस्पतालों में 20 प्रतिशत बेड़ कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए आरक्षित किया जाना आवश्यक है।
ये निजी चिकित्सालय हैं संजीवनी हॉस्पिटल गुरुद्वारा के पास अनूपपुर संचालक डॉ रिपेश कुमार कुशवाहा (7289948100), आशीर्वाद हॉस्पिटल न्यायालय के पास जैतहरी रोड अनूपपुर संचालक डॉ विपिन कुमार तिवारी (7869660305), वी केयर हॉस्पिटल न्यायालय के पास जैतहरी रोड अनूपपुर संचालक डॉ नितिन श्रीवास्तव (7999386770) एवं पं. टी.पी. शुक्ला मेमोरियल हॉस्पिटल वेंकटनगर जैतहरी संचालक अंजूल शुक्ला (9617841897)।
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट