Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*जनजातीय गौरव दिवस में भाग लेने आरक्षित वाहन से 1043 प्रतिभागी हुए रवाना जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झण्डी*

अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

जनजातीय गौरव दिवस में भाग लेने आरक्षित वाहन से 1043 प्रतिभागी हुए रवाना

जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झण्डी

रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ

अनूपपुर/14 नवम्बर 2021/

15 नवम्बर 2021 को क्रांतिकारी बिरसा मुण्डा की जंयती के अवसर पर भोपाल के जम्बूरी मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय अनूपपुर से जिले के अनूपपुर, जैतहरी, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ विकासखण्डो के 1043 प्रतिभागी आरक्षित 27 बसों से सुबह रवाना हुए जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर प्रतिभागियों से भरी बसों को रवाना किया।

इस मौके पर जिला पंचायत अनूपपुर के प्रशासकीय समिति की प्रधान रूपमती सिंह, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी, जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व संचालक बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष राम दास पुरी, नगर पालिका पसान के पूर्व अध्यक्ष राम अवध सिंह, जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी. एन. चतुर्वेदी, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश कुमार तिवारी सहित काफी संख्या में जन – प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं प्रतिभागी उपस्थित थें।

कलेक्टर सोनिया मीना के मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों के ठहरने,भोजन, चाय, नाश्ता पेयजल का इंतजाम किया गया था। सुबह प्रतिभागियों ने चाय नाश्ता ग्रहण किया तत्पश्चात वाहनों में बैठकर रवाना हुए वाहनों में दोपहर के भोजन के लिए लंच पैकेट रखवाए गए हैं।

अनूपपुर जिले के प्रतिभागी 14 एवं 15 नवंबर को रात्रि विश्राम रायसेन जिले के शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज में करेंगे जहां उनके ठहरने चाय नाश्ते भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 14 नवंबर की रात्रि विश्राम के पश्चात 15 नवंबर को अनूपपुर जिले के प्रतिभागी जंबूरी मैदान भोपाल के जनजाति गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात वह वापस शासकीय महाविद्यालय गैरतगंज आकर विश्राम करेंगे जहां उनके भोजन स्वल्पाहार एवं चाय आदि की व्यवस्था स्थानीय प्रशासन द्वारा की गई है।

अनूपपुर जिले के प्रतिभागी 16 नवंबर को प्रातः नाश्ता चाय के पश्चात अनूपपुर के लिए रवाना होंगे अनूपपुर के प्रतिभागियों के साथ चिकित्सा दल तथा एंबुलेंस वाहन के साथ ही आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए जिले से अधिकारी भी भेजे गए हैं।

Related Articles

Back to top button