जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट मतगणना का प्रशिक्षण किया गया संपन्न
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलेट मतगणना का प्रशिक्षण किया गया संपन्न
(पढिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 24 नवम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 में 17 नवंबर को संपन्न हुये मतदान के मतों की गणना 3 दिसम्बर 2023 को प्रातः 8 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में की जायेगी।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय सतना के इन्क्यूबेशन सेंटर में ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) और पोस्टल बैलेट से प्राप्त मतों की गणना प्रक्रिया का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ईटीपीबीएस प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ परीक्षित राव झाड़े ने गणना कार्य में संलग्न अधिकारियों-कर्मचारियों से मतगणना प्रक्रिया के संबंध में महत्पपूर्ण जानकारी साझा की।
उन्होने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुये कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8ः30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डॉ बीके गुप्ता भी उपस्थित रहे।
नोडल अधिकारी डॉ परीक्षित झाड़े ने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ होने के 30 मिनट के अंतराल के बाद ईव्हीएम में रिकार्ड किये गये वोटों की गिनती की शुरूआत की जावेगी। आधे घण्टे बाद दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानांतर रूप से की जा सकेगी।
केवल उन्हीं डाक मतपत्र की गिनती की कार्यवाही की जावेगी, जो विधि-सम्यक रूप से सही होंगे और निर्धारित समय तक प्राप्त हो चुके हैं। मतगणना प्रारंभ होने के नियत समय बाद डाक मतपत्र का कोई लिफाफा नहीं खोला जावेगा।