*अचानक मौसम का हुआ बदलाव एवं आंधी, पानी बिजली गिरने से 4 घायल जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*अचानक मौसम का हुआ बदलाव एवं आंधी, पानी बिजली गिरने से 4 घायल जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज*
(पढ़िए जिला दतिया ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
CHC इंदरगढ़ मे प्राथमिक उपचार के बाद घायल जिला चिकित्सालय दतिया रेफर…
मध्य प्रदेश जिला दतिया तहसील इंदरगढ़ के अंतर्गत ग्राम बृसंगपुरा एवं ग्राम बरा बुजुर्ग मे 2 अलग अलग घटनाओ मे घर पर आकाशीय बिजली गिरकर छत गिरने से *लक्ष्मी पत्नि कल्लू उम्र 28, आर्यांश पुत्र कल्लू उम्र 12, अंकित पुत्र कल्लू उम्र 10 निवासी बृसंगपुरा एवं विकाश श्रीवास्तव पुत्र गिरजाशंकर उम्र 40 निवासी बरा बुजुर्ग* घायल हो गए…..घायलों को एम्बुलेंस 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदरगढ़ लाया गया…
ड्यूटी पर मौजूद डॉ रवि गुप्ता ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया….
घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार इंदरगढ़ सुनील भदौरिया, ग्राम पंचायत बरा पचेरा सरपंच प्रतिनिधि मीरेंद्र जाट घायलों का हाल जानने इंदरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचें….